- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जो अनुष्का-विराट ने किया वहीं काम अब करीना-सैफ करेंगे, आने वाले बच्चे को लेकर करी ये प्लानिंग
जो अनुष्का-विराट ने किया वहीं काम अब करीना-सैफ करेंगे, आने वाले बच्चे को लेकर करी ये प्लानिंग
मुंबई. कोरोना की वजह से लोगों में अभी भी दहशत बनी हुई है। अभी भी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने अब लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण शुरू कर दिया है। महामारी के बीच आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। कोरोना की वजह से जहां कई बुरी खबरें सुनने को मिली वहीं, कुछ अच्छी खबरें भी सामने आई। हाल ही में अनुष्का शर्मा (anushka sharma) और विराट कोहली (virat kohli) पेरेंट्स बने है। और दोनों ही अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर काफी सजग है। उन्होंने फोटोग्राफर्स से ये भी अपील की है कि वे उनकी बेटी की फोटोज क्लिक न करें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। अब करीना कपूर (kareena kapoor) मां बनने वाली है। करीना फरवरी या मार्च में बच्चे को जन्म देंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
स्पॉटब्वॉय को कपल के एक नजदीकी फ्रेंड ने बताया- हमें साफ शब्दों में घर न आने के लिए बोल दिया गया था और हमने उनके फैसले की इज्जत की। वास्तविकता तो ये है कि वो स्टार्स जो हमेशा उनके बच्चों के इर्द-गिर्द पैपराजी के घूमने की शिकायत करते रहते हैं, उन्होंने कभी भी अपने बच्चों को दूर करने की इतनी कोशिश नहीं की। फोटोग्राफर्स भी इंसान हैं। आपको बस उनसे कहना होता है कि एक सेलिब्रिटी की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें।
रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान और करीना कपूर भी अपने आने वाले दूसरे बच्चे की प्राइवेसी को लेकर सख्त कदम फॉलो करेंगे।
दोनों के पहले बच्चे तैमूर को पैदा होने के बाद जैसी पब्लिसिटी मिली थी, वैसा अब सैफ और करीना नहीं चाहते हैं और इसलिए अपने आने वाले बेबी को वो मीडिया की नजरों से दूर रखेंगे।
हाल ही में सैफ ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मैं एक बार फिर पिता बनने जा रहा हूं। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, घर में उनकी एक्टिविटी मुझे अच्छी लगती है।
उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि वह अपने छोटे बच्चे, तैमूर अली खान की तुलना में अपने बड़े बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ एक अलग तरह का रिश्ता शेयर करते हैं।
उन्होंने कहा था- मेरे दो बड़े बच्चे हैं, जिनके साथ मेरा अलग रिलेशन है। अब वह मैच्योर हो चुके हैं और जिंदगी के एक अलग पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। लेकिन मैं आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी खुश हूं, हमारे बूढ़े होने से पहले वो जन्म ले रहा है।
करीना जहां दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वहीं सैफ चौथी बार पिता बनने वाले हैं। सैफ पहली बार 1995 में पिता बने थे, जब उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह ने सारा अली खान को जन्म दिया था। इसके बाद 2001 में इब्राहिम अली खान हुए थे। 2004 में अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद सैफ ने 2012 में करीना से शादी की।
2016 में करीना से तैमूर अली खान ने जन्म लिया। अब 2021 में करीना दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों करीना अपना खास ध्यान रख रही है। प्रेग्नेंसी में वे खआस डाइट भी फॉलो कर रही है।