- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी एक्ट्रेसेस की साड़ियों पर प्रेस किया करता था ये शख्स, मिलती थी मात्र इतने रुपए सैलरी
कभी एक्ट्रेसेस की साड़ियों पर प्रेस किया करता था ये शख्स, मिलती थी मात्र इतने रुपए सैलरी
मुंबई. 'गोलमाल', 'सिंघम', 'बोल बच्चन', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दिलवाले', 'सिंबा' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी 47 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 14 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड में एक्शन और कॉमेडी को स्क्रीन पर एकसाथ दिखाने में माहिर रोहित को इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। एक वक्त था जह रोहित बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की साड़ियों को प्रेस करने का काम करते थे। इतना ही नहीं वे काजोल के स्पॉटब्वॉय तक रह चुके है। उन्हें सैलरी के तौर पर एक दिन में मात्र 35 रुपए ही मिलते थे। बता दें कि रोहित ने फिलहाल अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज पर रोक लगा दी है।
| Updated : Mar 21 2020, 10:16 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
रोहित ने 17 साल की उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म 'फूल और कांटे' से अपना करियर शुरू किया था। 30 साल की उम्र में 2003 में पहली फिल्म 'जमीन' डायरेक्ट की, जो खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म के बाद उनके साथ कोई काम तक करने को तैयार था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अब वे बॉलीवुड में करोड़ों की फिल्म बना रहे हैं।
27
एक वक्त था जब रोहित के साथ कोई फिल्म करने के लिए तैयार नहीं था। आखिरकार अजय देवगन काम करने को तैयार हुए। रोहित ने 2006 में फिल्म 'गोलमालः फन अनलिमिटेड' बनाई।
37
रोहित ने अब तक गोलमाल सीरिज की 4 फिल्में बन चुकी है और चारों ही फिल्मों ने बेहतरीन कमाई की। गोलमालः फन अनलिमिटेड' ने 29 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा 'गोलमाल रिटर्न' ने 51 करोड़ रुपए, 'गोलमाल 3' ने 108 करोड़ रुपए, 'गोलमाल अगेन' ने 205 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की।
47
रोहित ने अजय देवगन के साथ 10 फिल्में बनाई है। रोहित ने अजय के साथ 'फूल और कांटे', 'गोलमाल', 'संडे', 'गोलमाल रिटर्न', 'ऑल द बेस्टः फन बिगिन्स', 'गोलमाल 3', 'सिघंम', 'बोल बच्चन', 'सिंघम रिटर्न', 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्में बनाई है। रोहित की अपकमिंग फिल्म 'सिंबा' है। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।
57
बहुत कम लोग जानते है कि रोहित ने 1994 में आई फिल्म 'सुहाग' में अक्षय कुमार का बॉडी डबल प्ले किया था।
67
रणवीर सिंह स्टारर 'सिंबा' रोहित शेट्टी की लगातार 8वीं ऐसी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की। वह बॉलिवुड के इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
77
रोहित अपनी फिल्मों के जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' लेकर आ रहे हैं। वैसे फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।