- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- एयरपोर्ट पर हुई थी रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात, इस वजह से एक्ट्रेस ने नहीं दिया था भाव
एयरपोर्ट पर हुई थी रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात, इस वजह से एक्ट्रेस ने नहीं दिया था भाव
मुंबई. रितेश देशमुख मंगलवार को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1978 को लातूर में हुआ था। रितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे हैं। रितेश ने बॉलीवुड में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से डेब्यू किया था। वो फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'मालामाल वीकली', 'हे बेबी' व 'हाउसफुल' जैसी फिल्में की हैं। रितेश जहां अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। उनकी और जेनेलिया की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। रितेश के बर्थडे के मौके पर उनकी लव स्टोरी बताते हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूजा से 7 साल पहले 2012 में शादी की थी। लेकिन शादी से पहले दोनों ही एक-दूसरे को 10 साल तक डेट करते रहे थे। फिर बाद में शादी के बंधन में बंधे थे।
27
रितेश और जेनेलिया की शादी और डेट से ज्यादा दिलचस्प दोनों की पहली मुलाकात है। इनकी मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। एक्टर की डेब्यू फिल्म में जेनेलिया ने भी लीड रोल प्ले किया था। ऐसे में जब फिल्म की शूटिंग के लिए रितेश हैदराबाद पहुंचे तो उन्हें पहले ही इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि उनकी को-एक्टर उनका इंतजार कर रही होगी।
37
जब रितेश एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सीएम का बेटा होने के नाते जेनेलिया ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया। यहां तक कि रितेश को ही उनसे हथ मिलाना पड़ा था। हाथ मिलाते समय भी जेनेलिया इधर-उधर देख रही थीं। रितेश को उनका ये व्यवहार पसंद नहीं आया था।
47
लेकिन जब दोनों फिल्म के सेट पर बैठे और शूटिंग शुरू की तो आपस में बातचीत शुरू हुई। तब जेनेलिया को पता चला कि रितेश दिल के बहुत अच्छे हैं और दोनों में बात आगे बढ़ी। वे शूटिंग के वक्त एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा वक्त देने लगे।
57
रितेश और जेनेलिया की जब पहली मुलाकात हुई तो एक्टर की उम्र 24 साल और एक्ट्रेस की उम्र 16 साल थी। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों ही स्टार्स अपने घर लौट आए थे। लेकिन, शूटिंग के दौरान तक दोनों एक-दूसरे के इतना करीब आ गए थे कि उनका मन ही नहीं लग रहा था। कब उन्हें एक-दूसरे की आदत और प्यार हो गया था इस बात का एहसास ही नहीं हुआ।
67
करीब 10 साल डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया ने शादी करने का फैसला लिया और 3 फरवरी, 2012 को दोनों एक-दूसरे के हो गए। शादी के दो साल बाद नवंबर, 2014 में रितेश पहली बार पिता बने। जेनेलिया ने एक बेटे को जन्म दिया। उसका नाम रिआन है।
77
रितेश देशमुख। फोटो सोर्स- गूगल