- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लता की गोद में दिख रहा ये बच्चा अब बन चुका है इस सुपरस्टार का पापा, क्या जानते हैं आप
लता की गोद में दिख रहा ये बच्चा अब बन चुका है इस सुपरस्टार का पापा, क्या जानते हैं आप
मुंबई. ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने बचपन और जीवन से जुड़ी यादें पर्सनल अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपनी दो महीने की फोटो ट्विटर पर शेयर किया है। जब वो दो या तीन महीने के थे तो उन्हें लता मंगेशकर ने गोद में लिया हुआ था। इस कीमती पल को उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है। नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR — Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

ऋषि कपूर ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!'
27
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में ऋषि कपूर लता मंगेशकर की गोद में दिख रहे हैं और वो टकटकी लगाए बड़ी-बड़ी आंखों से सिंगर को बस देख रहे हैं। ये पल और तस्वीर काफी क्यूट है।
37
ऋषि कपूर के सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ ही लता मंगेशकर की भी खुशी का ठिकाना नहीं था उन्होंने जवाब दिया, 'नमस्कार ऋषिजी, फोटो देखके मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई. मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फ़ोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी। ये फोटो में भाभीने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साँझा किया ये बहुत अच्छा किया.आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना।'
47
बता दें, ऋषि कपूर पिछले साल ही न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे हैं। 2019 में उन्होंने दो प्रोजक्ट किए एक 'झूठा कहीं का' दूसरा 'द बॉडी'। अब हाल ही में उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' फिल्म की घोषणा की है।
57
इस मूवी का प्रोडक्शन दीपिका की कंपनी वारनर्स ब्रदर्स और एज्यूर मिलकर करेंगे। ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया कि ''द इंटर्न' के रीमेक में दीपिका के साथ एक नई यात्रा शुरू कर रहा हूं।'
67
'द इंटर्न' को नैंसी मेयर्स ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इस हॉलीवुड फिल्म में रॉबर्ट डी नीरो और एन हैथवे ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म में ऋषि कपूर एक इंटर्न और दीपिका बॉस के रोल में दिखेंगी।
77
फोटो सोर्स- गूगल।