- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बेटे को लेकर छलक उठा ऋषि कपूर का दर्द, बताया आखिर क्यों मेरे जैसा बाप नहीं बनना चाहता रणबीर
जब बेटे को लेकर छलक उठा ऋषि कपूर का दर्द, बताया आखिर क्यों मेरे जैसा बाप नहीं बनना चाहता रणबीर
मुंबई। ऋषि कपूर (67) का गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जनवरी, 2017 में ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' को लॉन्च किया था। इस मौके पर उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई बातें खुलकर शेयर की थीं। ऋषि ने दिल्ली फिल्मी जिंदगी और किताब से जुड़े किस्से शेयर करते हुए बताया था कि रणबीर उनके जैसा पिता नहीं बनना चाहता।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बुक लॉन्च के मौके पर ऋषि कपूर ने खुलासा किया था कि रणबीर लाइफ में उनकी तरह पिता नहीं बनना चाहते हैं। इसकी वजह बताते हुए ऋषि ने कहा था- दरअसल, रणबीर जब छोटा था तो मैं अपने काम और फिल्मों में बिजी रहता था। यही वजह है कि वो बचपन से ही अपनी मां से ज्यादा क्लोज है।
ऋषि के मुताबिक, शायद उसे हमेशा ही अपने पिता की कमी महसूस हुई है। लेकिन मैं माफी चाहता हूं कि मैं ऐसा नहीं कर सका। रणबीर को लगता है कि जब उसके बच्चे होंगे तो वो उनके साथ वैसा बिहैव नहीं करेगा जैसा मैंने उसके साथ किया।
इस मौके पर ऋषि कपूर ने कहा था कि ये एक जेनरेशन गैप है। मैं बेटे का दोस्त बनके नहीं रह सकता। दरअसल मैंने जिंदगी को लेकर अपने और बेटे के बीच हमेशा एक अंतर रखने की कोशिश की, शायद यही बात उसे पसंद नहीं है।
ऋषि ने अपने पिता राज कपूर के अफेयर्स का भी खुलासा किया था। इसकी शुरुआत उन्होंने राज कपूर और नरगिस के रिश्ते से की है। ऋषि कपूर ने किताब में लिखा, "वो दोनों साथ थे, दोनों ऑनस्क्रीन पर आइकॉनिक कपल थे।
मेरे पिता राज कपूर 28 साल के थे, जब वो हिन्दी सिनेमा में शोमैन की इमेज बना चुके थे। साथ ही उसी टाइम पर वो प्यार में भी पड़ गए थे। लेकिन दुर्भाग्य से वो मेरी मां नहीं बल्कि उनकी को-एक्ट्रेस नरगिस थीं।
बुक लॉन्चिंग पर ऋषि कपूर ने कहा था- लोग कहते हैं कि मैं मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ। हां मैं मानता हूं, लेकिन इसमें मेरी गलती क्या है?
मुझे बॉबी फिल्म से काफी शोहरत और सक्सेस मिली लेकिन मैंने भी अलग-अलग तरह से स्ट्रगल को फेस किया है। अपने पिता राजकपूर को लेकर ऋषि ने कहा- मेरे लिए राज कपूर सिर्फ मेरे पिता नहीं, बल्कि गुरू हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं उन्हीं की बदौलत हूं।
बता दें कि ऋषि कपूर इलाज के लिए 29 सितंबर, 2018 को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।"
ऋषि कपूर 11 महीने तक न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद सितंबर 2019 में मुंबई लौटे थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ थी। ऋषि कपूर ने खुद 10 सितंबर 2019 को इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी कि वे 11 महीने और 11 दिन बाद घर वापस लौटे हैं।