- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब 16 साल की रेखा को कमल हासन ने किया जबरन Kiss, अचानक हुई इस घटना से शॉक्ड रह गई थी एक्ट्रेस
जब 16 साल की रेखा को कमल हासन ने किया जबरन Kiss, अचानक हुई इस घटना से शॉक्ड रह गई थी एक्ट्रेस
मुंबई. बीते दिनों एक्ट्रेस रेखा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में रेखा फिल्म पुन्नागई मन्नन में कमल हासन के साथ किस सीन पर बात करती दिख रही है। रेखा ने बताया कि फिल्म में किसिंग सीन की शूटिंग बिना उनकी परमिशन के की गई थी। अचानक हुई घटना से वे बुरी तरह शॉक्ड हो गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से भी की थी। बता दें कि साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रेखा उस वक्त 16 साल की थी। वैसे अकेली रेखा ही नहीं ऐसी और भी एक्ट्रेसेस है जिनके साथ भी ऐसा धोखा हो चुका है।
| Updated : Mar 04 2020, 10:23 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
वीडियो में रेखा बता रही है कि ये किसिंग सीन बिना मुझे बताए शूट हुआ था। सुरेश कृष्णा और वसंत इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर्स थे।
27
मैंने उन्हें कहा था कि इस सीन के बारे में मुझे नहीं पता था। उन्होंने मुझे कहा कि ऐसा सोचो कि किसी बड़े राजा ने एक छोटे बच्चे को किस किया है।
37
रेखा ने कहा- 'मुझे बताया गया था कि यह सेंसर द्वारा पारित नहीं किया जाएगा। मैंने उनसे पूछा कि सेंसर क्या है। दर्शकों को अब भी विश्वास नहीं है कि यह मेरी सहमति के बिना हुआ है। केवल कमल हासन और यूनिट को ही इसके बारे में पता था। बालचंद्र सर अब दुनिया में नहीं रहे।'
47
जब रेखा से पूछा गया कि क्या कमल हासन या फिल्म के मेकर्स ने उनसे माफी मांगी?' इस पर रेखा ने कहा कि वो क्यों माफी मांगेंगे। फिल्म सुपरहिट हो गई थी।
57
रेखा ने कहा कि इसके बाद उन्हें और कई फिल्में मिल गईं लेकिन ये सच है कि उन्होंने उस समय किस करने के लिए हां नहीं कहा था।
67
रेखा ने 16 साल की उम्र में इस फिल्म की शूटिंग की थी। अब उनका कहना है कि जो होना था वो हो गया। वो अब पीछे पलटकर इन चीजों को फिर से नहीं देखना चाहती हैं।
77
बता दें कि पुन्नागई मन्नन 1986 में रिलीज हुई थी। हालांकि, पुराना वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अब मेकर्स और कमल हासन से माफी की डिमांड कर रहे हैं।