- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तो क्या इन वजहों से बंद होने जा रहा करण जौहर का चैट शो, अक्षय से लेकर रणबीर तक ने उठाए सवाल
तो क्या इन वजहों से बंद होने जा रहा करण जौहर का चैट शो, अक्षय से लेकर रणबीर तक ने उठाए सवाल
मुंबई। करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर के चैट शो का प्रसारण जल्द ही बंद होने वाला है। दरअसल, शो को प्रसारित करने वाला चैनल, स्टार वर्ल्ड अब भारत में नहीं रहेगा, जिसके चलते यह शो भी बंद हो जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार वर्ल्ड को भारत में बंद करने की प्लानिंग पिछले कुछ महीनों से चल रही थी। ऐसे में चैनल ने पहले करण जौहर के शो को अपने ही किसी दूसरे चैनल पर प्रसारित करने का फैसला किया था।
हालांकि, सुशांत राजपूत के निधन के बाद से करण जौहर को लेकर बढ़ते विवाद के चलते स्टार ने फैसला किया है कि वो इस शो को अपने चैनल पर प्रसारित नहीं करेगा।
रणबीर कपूर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मैंने करण से कहा था कि मैं उनके शो में नहीं आना चाहता। मैं और अनुष्का तो इसका विरोध भी करने जा रहे थे।
रणबीर के मुताबिक, इस शो को रोकने के लिए हम पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को भी एक साथ ला रहे हैं क्योंकि ये सही नहीं है। वो हमसे पैसा बनाते हैं। हम इस शो में आते हैं और फिर उनके सवालों के कारण परेशानी में आ जाते हैं। ये ठीक नहीं है।
करण जौहर के सवालों ने कई बार स्टार्स को परेशानी में डाला है। करण ने एक बार रैपिड फायर राउंड के दौरान आलिया से सवाल पूछ था, जिसके जवाब में आलिया ने 'किल' के लिए सुशांत को चुना था। वहीं एक अन्य एपिसोड में करण ने सोनम से सवाल किया था, जिसके जवाब में सोनम ने कहा था, कौन सुशांत सिंह राजपूत?
अक्षय कुमार भी करन को उनके शो के लिए लताड़ लगा चुके हैं। हाल ही में अक्षय का पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो करन जौहर से कहते हैं- ऐसे कई शो हैं या आएंगे जिसमें एक-दूसरे की कमियों के बारे में सवाल किया जाएगा।
अक्षय कुमार ने करण जौहर के शो को लेकर कहा था, कई बार पेपर में कुछ ऐसा पब्लिश हो जाता है, जिसका जवाब देते नहीं बनता है। अगले दिन सामने वाले को फोन कर बताना पड़ता है, जो लिखा है या दिखाया गया है वैसा उनका कहने का मतलब नहीं था। वे करन से पूछते हैं, क्यों करते हो तुम ऐसा? क्यों किसी की कमियां निकलवा कर भिड़ाते हो? ये बहुत ही भयानक है।