- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- स्कूली बच्चों की चीख-पुकार सुन भावुक हुए रवि किशन, तस्वीरें वायरल
स्कूली बच्चों की चीख-पुकार सुन भावुक हुए रवि किशन, तस्वीरें वायरल
भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन जोरदार बारिश के बीच स्कूली बच्चों को रोता देख भावुक हो गए। वे उस वक्त संसद जा रहे थे। मासूमों को देख सांसद ने अपनी गाड़ी रोक दी और वे उनके पास तब तक रहे जब तक की बच्चों के लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम नहीं हो गया।
| Updated : Aug 03 2019, 10:13 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
इस बात की जानकारी रवि ने ट्विटर पर फोटो शेयर करके और पोस्ट लिखकर दी। इनकी पोस्ट को देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
24
रवि किशन ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, "आज घर से #संसद के लिए जा रहा था रास्ते में बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी बाहर देखा तो स्कूल के मासूम बच्चों का स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसको देखकर अपने आप को रोक नहीं सका और तड़के बच्चों के सहयोग में लगकर उनको सुरक्षित स्थान पर लाया बच्चे सब सेफ घर पहुँच गए।"
34
जानकारी के मुतबिक, बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद वैन से घर जा रहे थे। इस दौरान कुछ दूरी पर जाने के बाद बारिश तेज हो गई और वैन अचानक बंद हो गई। चालक की तमाम कोशिशों के बाद भी वैन चालू नहीं हुई।
44
इसके बाद चालक ने बच्चों को दूसरी गाड़ी में बैठाने के लिए बाहर निकाला। वैन से निकलने के बाद उनमें से कुछ बच्चे भीगने के बाद रोने लगे।