- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर ऐसा क्या देख लिया था रवीना टंडन ने कि Akshay Kumar से हुआ था ब्रेकअप, जबकि होने वाली थी शादी
आखिर ऐसा क्या देख लिया था रवीना टंडन ने कि Akshay Kumar से हुआ था ब्रेकअप, जबकि होने वाली थी शादी
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार ने हाल ही में एक फिल्म के लिए 120 करोड़ की भारी भरकम रकम की मांग की है। वहीं, कोरोना से ठीक हुए अक्षय दोबारा सेट पर पहुंचे गए है। वैसे, अक्षय प्रोफेशनल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। अक्षय का नाम दो एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दोनों के साथ उनके अफेयर के किस्से बी-टाउन के गलियारों में गूंजे। इतना ही नहीं खबरें तो यहां तक थी कि अक्षय और रवीना शादी करने वाले हैं। लेकिन ऐसा कुछ होता उसके पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय और रवीना एक समय काफी सीरियस रिलेशन में थे। कहा तो यहां तक जाता था कि दोनों ने सगाई कर ली थी।
दोनों एक-दूसरे को कब दिल बैठे थे पता ही नहीं चला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक में अक्षय और रवीना का प्यार फिल्म 'मोहरा' के सेट पर फला-फूला। 1994 में आई इस फिल्म की रिलीज के दौरान दोनों बेहद करीब आ गए थे।
ऑनस्क्रीन के साथ-साथ दोनों की ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री भी चर्चा में थी। दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल परफेक्ट लगा करती थी। दोनों ही पंजाबी होने के नाते एक-दूसरे के साथ जचते थे। सबको लगने लगा था कि ये जोड़ी जल्द ही शादी करने के बारे में अनाउंस कर देंगे। यहां तक कि रवीना ने फिल्में साइन करना तक बंद कर दिया था क्योंकि अक्षय चाहते थे कि वो हाउसवाइफ बनें।
1990 में रवीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय कुमार ने उनसे कहा है कि जैसे ही वो अपनी लास्ट शूटिंग पूरी कर लेंगी तो अक्षय उनसे शादी कर लेंगे। रवीना ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि दोनों ने मंदिर में गुपचुप सगाई कर ली थी।
उन्होंने बताया था-अक्षय इस बात को छुपाना चाहते थे क्योंकि उन्हें इस बात से अपनी फीमेल फैंस को खोने का डर सताता था। कुछ समय तक रवीना-अक्षय के बीच सब ठीक चलता रहा, लेकिन 1996 में खिलाड़ियों का खिलाड़ी की रिलीज के दौरान चीजें बदल गई।
इतना ही नहीं इस दौरान अक्षय और रेखा की लिंक अप की खबरें रवीना को परेशान करने लगी। अक्षय के रंगीन मिजाज से वैसे ही वो परेशान चल रही थीं। ऊपर से रेखी के साथ एक्टर की बढ़ती नजदीकियों से उन्हें तगड़ा झटका लगा था।
फिर एक बार रवीना ने देर रात एक पार्टी में अक्षय और रेखा को साथ देख लिया था, जिसके बाद कहते हैं उन्होंने अक्षय से रिलेशन खत्म कर दिया था।
रवीना ने मीडिया में अक्षय के खिलाफ कुछ इंटरव्यू भी दिए थे उन्होंने कहा कि प्यार में विश्वास ही सबसे बड़ी चीज होती है और अक्षय ने उनका विश्वास तोड़ा है। बताया जाता है कि रवीना से सीक्रेट सगाई करने के अलावा अक्षय दो और लड़कियों से सगाई कर चुके थे।
अक्षय ने दिल तोड़ने के लिए रवीना से माफी मांगी लेकिन रवीना ने उन्हें माफ नहीं किया। इस तरह इस प्रेम कहानी का अंत बुरा हुआ। कुछ समय बाद रवीना ने फिल्म फाइनेंसर अनिल थडानी से तो अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली।