- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नेपोटिज्म पर 45 की रवीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-'रोल पाने के लिए नहीं सोई हीरोज के साथ'
नेपोटिज्म पर 45 की रवीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-'रोल पाने के लिए नहीं सोई हीरोज के साथ'
मुंबई. बी-टाउन में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बहस चल रही है। इस डिबेट में सिर्फ नए एक्टर ही अपने विचार रखते नजर आ रहे थे, अब 45 साल की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस मुद्दे पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और अपनी स्ट्रगलिंग के दिनों के बारे में बात की है। रवीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर बात की और कहा कि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रवीना कहती हैं कि 'इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था, वो किसी कैंप का भी हिस्सा नहीं थीं, कोई हीरो उन्हें प्रमोट नहीं करता था। वो किसी हीरो के साथ नहीं सोती थीं ना अफेयर रखती थीं।'
रवीना इतने पर ही नहीं रुकीं। वो आगे बताती हैं कि 'उन्हें कई लोग हठी समझते थे। वो क्योंकि हीरो के कहने पर नहीं चलती थीं तो उन्हें ऐसा दिखाया गया था। रवीना उनके कहने से नहीं हंसती थीं और ना ही उनके कहने से बैठती थीं।'
रवीना ने अपने बयान के जरिए हिंट दिया कि बॉलीवुड में एक ऐसा तबका है जहां हीरो होता है, उसकी गर्लफ्रेंड होती है और होते हैं कुछ पत्रकार।
अब रवीना को उन महिला पत्रकारों पर भी गुस्सा है, जिन्होंने एक जमाने में ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब वो सभी फेमिनिज्म का झंडा लेकर अपनी आवाज बुलंद करती हैं।
रवीना टंडन ने इससे पहले एक ट्वीट कर नेपोटिज्म पर यही बात कही थी। उनके मुताबिक, बॉलीवुड में एक गैंग होती है, जहां हीरो की चलती है। जहां, हीरो के कहने पर हीरोइन को फिल्म से निकाल दिया जाता है।
अब रवीना के ये बयान इसलिए ज्यादा मायने रखते हैं, क्योंकि कंगना रनोट भी सुशांत मामले में बार-बार एक बॉलीवुड गैंग की बात कर रही हैं। कंगना भी यही कह रही हैं कि सुशांत के खिलाफ पूरा बॉलीवुड का एक तबका काम कर रहा था।