- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी अक्षय कुमार के साथ रवीना ने चोरी-छुपे की थी सगाई, लेकिन इस गलती की वजह से खत्म हो गया था सबकुछ
कभी अक्षय कुमार के साथ रवीना ने चोरी-छुपे की थी सगाई, लेकिन इस गलती की वजह से खत्म हो गया था सबकुछ
मुंबई. 90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन उस दौर की फेमस अभिनेत्रियों में से एक थीं। आज भी उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है। उनकी एक झलक पाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। रवीना अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। एक वक्त था जब वो हिंदी सिनेमा जगत के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार से प्यार करती थीं और दोनों ने गुपचुप सगाई भी कर ली थी। एक्ट्रेस के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं। सोमवार को 46 साल की हो गईं। उनका जन्म 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में हुआ था। एक गलती के कारण अधूरी रह गई रवीना की प्रेम कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर जोरदार परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय की प्रेम कहानी अधूरी रह गई थीं। दोनों एक-दूसरे को कब दिल बैठे थे पता ही नहीं चला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक में अक्षय और रवीना का प्यार फिल्म 'मोहरा' के सेट पर फला-फूला। 1994 में आई इस फिल्म की रिलीज के दौरान दोनों बेहद करीब आ गए थे।
ऑनस्क्रीन के साथ-साथ दोनों की ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री भी चर्चा में थी। दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल परफेक्ट लगा करती थी। दोनों ही पंजाबी होने के नाते एक-दूसरे के साथ जचते थे। सबको लगने लगा था कि ये जोड़ी जल्द ही शादी करने के बारे में अनाउंस कर देंगे। यहां तक कि रवीना ने फिल्में साइन करना तक बंद कर दिया था क्योंकि अक्षय चाहते थे कि वो हाउसवाइफ बनें।
1990 में रवीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय कुमार ने उनसे कहा है कि जैसे ही वो अपनी लास्ट शूटिंग पूरी कर लेंगी तो अक्षय उनसे शादी कर लेंगे। रवीना ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि दोनों ने मंदिर में गुपचुप सगाई कर ली थी। अक्षय इस बात को छुपाना चाहते थे क्योंकि उन्हें इस बात से अपनी फीमेल फैंस को खोने का डर सताता था। कुछ समय तक रवीना-अक्षय के बीच सब ठीक चलता रहा, लेकिन 1996 में खिलाड़ियों का खिलाड़ी की रिलीज के दौरान चीजें बदल गई।
इतना ही नहीं इस दौरान अक्षय और रेखा की लिंक अप की सखबरें रवीना को परेशान करने लगी। अक्षय के रंगीन मिजाज से वैसे ही वो परेशान चल रही थीं। ऊपर से रेखी के साथ एक्टर की बढ़ती नजदीकियों से उन्हें लगड़ा झटका लगा था। रवीना ये बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाईं और अक्षय की इस एक गलती की वजह से उनसे रिश्ता तोड़ लिया।
रवीना ने मीडिया में अक्षय के खिलाफ कुछ इंटरव्यू भी दिए थे उन्होंने कहा कि प्यार में विश्वास ही सबसे बड़ी चीज होती है और अक्षय ने उनका विश्वास तोड़ा है। बताया जाता है कि रवीना से सीक्रेट सगाई करने के अलावा अक्षय दो और लड़कियों से सगाई कर चुके थे।
1999 में दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा था कि अक्षय जिस स्पीड से लड़कियों को प्रपोज कर रहे हैं उस स्पीड से जल्द ही मुंबई की आधी से ज्यादा लड़कियों के माता-पिता को उन्हें मॉम-डैड बुलाना होगा।
अक्षय ने दिल तोड़ने के लिए रवीना से माफी मांगी लेकिन रवीना ने उन्हें माफ नहीं किया। इस तरह इस प्रेम कहानी का अंत बुरा हुआ। कुछ समय बाद रवीना ने फिल्म फाइनेंसर अनिल थडानी से तो अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली।