- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 44 साल की ये एक्ट्रेस बनने वाली है नानी, बेटी के लिए रखी बेबी शॉवर पार्टी: PHOTOS
44 साल की ये एक्ट्रेस बनने वाली है नानी, बेटी के लिए रखी बेबी शॉवर पार्टी: PHOTOS
मुंबई. रवीना टंडन जल्द ही 44 की उम्र में नानी बनने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। बता दें, एक्ट्रेस ने छाया को 1995 में अडोप्ट किया था। नानी बनने को लेकर रवीना काफी एक्साइटेड हैं।
| Updated : Sep 08 2019, 01:31 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
छाया की बेबी शॉवर पार्टी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों के साथ रवीना के लिए कैप्शन लिखा गया है कि नानी बनने के लिए चीयर्स। एक्ट्रेस ने ये सच्चे पैशन के साथ किया। रवीना ने पूरी परफेक्शन और केयर के साथ अपनी अडोप्ट बेटी का बेबी शॉवर एंजॉय किया, जो कि दिल को छू लेना वाला था।
25
इस दौरान रवीना के अलावा उनकी खुद की बेटी राशा थडानी भी शामिल हुई थीं। उन्होंने भी इस पार्टी को खूब एंजॉय किया।
35
बता दें कि रवीना ने टंडन ने साल 1995 में दो बेटियां छाया और पूजा को गोद लिया था। उस समय पूजा की उम्र 11 और छाया की उम्र 8 साल थी।
45
रवीना टंडन ने 22 फरवरी 2004 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों की 14 साल की बेटी राशा और 11 साल का बेटा है।
55
रवीना काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वे इन दिनों टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए9' में बतौर जज नजर आ रही हैं।