MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • 3-3 से दिल लगाने के बाद भी रवीना टंडन को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण की थी सुसाइड की कोशिश

3-3 से दिल लगाने के बाद भी रवीना टंडन को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण की थी सुसाइड की कोशिश

मुंबई. 90 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस रवीना टंडन (raveena tandon) की शादी की आज 17वीं सालगिरह है। उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी (anil thadani) से 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर पैलेस में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। शादी के दौरान रवीना मंडप में 100 साल पुरानी डोली में आई थीं। बता दें कि ये वही डोली थी, जिसमें मेवाड़ की रानी को लाया गया था। वैसे, आपको बता दें कि अनिल थडानी से शादी करने से पहले रवीना का 3-3 बॉलीवुड एक्टर के साथ अफेयर चला लेकिन तीनों से ही उन्हें धोखा मिला। बता दें कि रवीना का अक्षय कुमार (akshay kumar), अजय देवगन (ajay devgn) और सनी देओल (sunny deol) के साथ अफेयर खूब सुर्खियों में रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22 2021, 12:39 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन से प्यार में मिले धोखे के बाद उन्होंने आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी। हालांकि, अजय ने उस दौरान अपने एक बयान में कहा था कि रवीना पब्लिसिटी पाने के लिए यह सब कर रही है।

29
Asianet Image

फिल्मों में साथ काम करते-करते रवीना और अजय को एक-दूसरे के प्यार हो गया। उस दौरान बी-टाउन के गलियारों में दोनों के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे। हालांकि, दोनों का अफेयर ज्यादा लंबा नहीं क्योंकि अजय की लाइफ में रवीना के साथ करिश्मा कपूर ने भी एंट्री मार ली थी। 

39
Asianet Image

उस दौर में छपी खबरों के मुताबिक जब करिश्मा, अजय की जिंदगी में आईं तो उस वक्त अजय रवीना को डेट कर रहे थे, लेकिन करिश्मा के प्यार में पागल अजय ने रवीना को बीच रास्ते में छोड़ दिया। अजय को लेकर करिश्मा और रवीना के रिश्तों में तनाव आ गया था। खबरों की मानें तो करिश्मा ने करीब दो फिल्मों से रवीना को बाहर करवा दिया था।

49
Asianet Image

कहा जाता है कि रवीना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी और वो डिप्रेशन में चली गई थीं। रवीना ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वो अजय को अपने से दूर नहीं देखना चाहती थी। वहीं, अजय देवगन ने साफ कहा था कि रवीना का सुसाइड अटेंप्ट केवल पब्लिसिटी पाने का तरीका है। 

59
Asianet Image

अजय के मिले धोखे के बाद रवीना की लाइफ में अक्षय कुमार के एंट्री ली। दोनों की अफेयर फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ। इतना ही नहीं रवीना ने तो एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया था कि उन्होंने अक्षय के साथ मंदिर में सगाई भी कर ली है।

69
Asianet Image

1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय-रवीना के साथ रेखा में भी काम किया। फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय-रेखा के अफेयर की खबरें भी खूब उड़ी। इसी बीच अक्षय ने शिल्पा शेट्टी के साथ भी फिल्में की और वे रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट करने लगे। जब यह बात रवीना को पता चली तो उनका दिल टूट गया और उन्होंने अक्षय से रिश्ता तोड़ लिया। एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा था कि अक्षय अपनी हर प्रेमिका को अहसास कराते कि वो उसे सबसे ज्यादा चाहते हैं।

79
Asianet Image

रवीना, सनी की दीवानी थी, रवीना जब सनी से मिली उस दौरान वो अक्षय कुमार से अलग हुई थी और बेहद दुखी थीं। कहा जाता है कि अक्षय से ब्रेकअप के बाद सनी ने रवीना को सहारा दिया। दोनों का प्यार फिल्म जिद्दी के दौरान परवान चढ़ा. लेकिन दोनों ने अपने रिश्तों के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। बता दें कि सनी शादीशुदा थे और वे पत्नी को कभी भी छोड़ना नहीं चाहते थे। 

89
Asianet Image

रवीना के पति अनिल ने भी अपनी पहली पत्नी नताशा को तलाक देकर रवीना से शादी की थी। उनका अफेयर तब शुरू हुआ, जब अनिल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर का काम किया करते थे।

99
Asianet Image

रवीना ने फिल्मी करियर शुरू ही किया था उसी दौरान उन्होंने महज 21 साल की उम्र में उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया, जिनका नाम छाया और पूजा है। शादी के बाद रवीना ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories