- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटे की खातिर 28 साल तक पति की मार झेलती रही अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस, अब है गुमनाम
बेटे की खातिर 28 साल तक पति की मार झेलती रही अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस, अब है गुमनाम
मुंबई. अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'कुली' में स्क्रीन शेयर करने वाली रति अग्निहोत्री 59 साल की हो गईं हैं। 10 दिसंबर, 1960 को बरेली में जन्मीं रति ने 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में कदम रखा। डेब्यू के 4 साल बाद 1985 में रति ने बिजनेसमैन और आर्टिकेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की थी। शादी के बाद पति चाहते थे कि रति फिल्मों में काम न करें। इसी बीच 1986 में रति ने बेटे को जन्म दिया। हालांकि, इसके बाद भी वो 2 साल तक फिल्मों में काम करती रहीं लेकिन आए दिन रति और उनके पति में झगड़े होते थे। इतना ही नहीं बेटा होने के बाद पति ने रति के साथ मारपीट भी शुरू कर दी थी।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

रति ने महज 10 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उनके पापा का ट्रांसफर मुंबई से चेन्नई हो गया। जहां उन्होंने अपने स्कूली दिनों के दौरान कई स्टेज शो में हिस्सा लिया। इसी दौरान फिल्म 'पुदिया वरपुकल' में काम करने का मौका मिला। इस समय वे मात्र 16 साल की थी।
25
बता दें कि रति रिश्ते में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री की कजिन लगती हैं। अतुल, सलमान खान के बहनोई और उनकी बहन अलवीरा के पति हैं।
35
रति ने कई सालों तक पति की मार सहने के बाद 2015 में एफआईआर दर्ज करवाई। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे लंबे समय तक पति के जुल्मों को सहती रहीं। लेकिन अब तो सारी हदें पार हो चुकी हैं। रति ने कहा था कि वो अपने बेटे तनुज की खातिर चुप रहीं क्योंकि वो उसे झगड़े से दूर रखना चाहती थीं। रति ने फैमिली के लिए अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था।
45
रति ने पति अनिल वीरवानी के खिलाफ 2015 में चाकू से मारने और धमकाने का आरोप लगाया था। इससे पहले भी वो पति के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करा चुकी थीं। शादी के करीब 30 साल बाद 2015 में आखिरकार रति ने तलाक ले लिया।
55
रति ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश फिल्मों में काम किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वामीदादा, अय्याश, मजदूर, मुझे इंसाफ चाहिए, कुली, बॉक्सर, मेरा फैसला, जॉन जानी जनार्दन, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, तवायफ, दिल तुझको दिया, दादागिरी, यादें, चुपके से, कांटे, सोचा न था, पहचान, जिम्मी, लक, बिन बुलाए बराती, शादी के साइड इफेक्ट्स, सिंह इंज ब्लिंग शामिल हैं।