- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मांग में सिंदूर, लाल साड़ी, हैवी नेकलेस में खूबसूरत दिखीं दीपिका, पति संग किए तिरूपति में दर्शन
मांग में सिंदूर, लाल साड़ी, हैवी नेकलेस में खूबसूरत दिखीं दीपिका, पति संग किए तिरूपति में दर्शन
मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली सालगिरह है। दोनों ने 2018 में 14 नवंबर को शादी की थी। दोनों शादी की पहली सालगिरह पर तिरुपति दर्शन करने पहुंचे हैं। तिरुपति में दर्शन करने के दौरान दोनों की फोटोज सामने आईं हैं। इन फोटोज में बेहतरीन नजर आ रहे हैं। दीपिका जहां मांग में सिंदूर, रेड-गोल्डन साड़ी, हैवी नेकलेस-ईयररिंग्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, रणवीर भी पत्नी से मैच करते हुए मैचिंग कलर की शेरवानी और लाला रंग के दुपट्टा लिए नजर आ रहे हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
दीपिका-रणवीर तिरुपति में फैमिली के साथ पहुंचे हैं। बता दें कि फैमिली के साथ तिरुपती दर्शन करने के बाद अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पर मत्था टेकेंगे।
25
बता दें कि दीपिका-रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी।
35
दोनों की शादी पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी। इससे पहले लेक कोमो में ही संगीत सेरेमनी, मेहंदी और सगाई हुई थी, जिसमें रणवीर ने घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया था।
45
दीपिका - रणवीर ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया उसके बाद शादी की थी। दीपवीर ने शादी का फैसला तब लिया जब दोनों का करियर टॉप पर था।
55
फैमिली के साथ रणवीर-दीपिका।