- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहले रानू मंडल की मेकअप तस्वीरों का उड़ाया मजाक, अब सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ऐसे-ऐसे ट्वीट
पहले रानू मंडल की मेकअप तस्वीरों का उड़ाया मजाक, अब सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ऐसे-ऐसे ट्वीट
मुंबई. रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल एक गाना गाकर रातोंरात स्टार बन गई। हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। वो अब तक कई गाने गा चुकी हैं। बीते दिनों रानू मंडल ने कानपुर में हुए फैशन शो में रैम्पवॉक किया। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन के गाने ये है जलवा.. पर रैम्पवॉक किया। इस दौरान वे गोल्डन कलर के लहंगा में नजर आईं। लहंगा के साथ उन्होंने ज्वैलरी और हैवी मेकअप किया था। लेकिन उनका मेकअप उन्हें अच्छा दिखाने के बजाए उनके लुक्स को बिगाड़ता नजर आया। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाकर अपनी घटिया मानसिकता को प्रदर्शित किया है। उनके मीम्म भी बनाए गए हैं। अब रानू मंडल के सपोर्ट में कई सामने आए है और उन्होंने मजाक उड़ाने वालों को जमकर लताड़ लगाई। People tweeting on #RanuMandal s makeup !! True. joblessness has increased. — Naziya Dusgikar | نازیہ (@NaziyaRDusgikar) November 16, 2019 Everyone making fun of #RanuMandal please remember that one can’t change their looks,but you can certainly choose to speak logically & with kindness whilst judging her.Being in the public eye & under a scanner while she herself is a WIP ain’t easy for an adult. Cut her some slack — Monica Jasuja (@jasuja) November 16, 2019 What's with Ranu Mondal memes? Woman gets to live the time of her life after an eternity. I accept the makeover is a disaster but that's the makeup artist's fault. She looks happy. Not everything is a meme material. — JeSuisJasmeet (@Distilledwoman) November 16, 2019 I don't understand why everyone is making fun of #RanuMandal 's make up. It's not like she did it herself or knows anything about it. — Mrs. CR7 (@itsmeashma) November 17, 2019
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

एक यूजर ने रानू को सपोर्ट करते हुए लिखा- 'लोग रानू मंडल के मेकअप को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं। इससे साफ है कि बेरोजगारी कितनी बढ़ गई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'हर कोई रानू मंडल का मजाक उड़ा रहा है। किसी को जज करने से पहले शब्दों का ध्यान रखे।
28
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'रानू मंडल के मीम्स क्यों? महिला को अनंत काल के बाद अपने जीवन का समय बिताने को मिलता है। मैं स्वीकार करता हूं कि मेकओवर बहुत ही खराब है लेकिन यह मेकअप कलाकार की गलती है।
38
एक यूजर ने रानू का सपोर्ट करते हुए लिखा- 'मुझे समझ नहीं आता कि हर कोई रानू मंडल के मेकअप का मजाक क्यों उड़ा रहा है? ऐसा नहीं है कि उसने खुद ऐसा किया है या इसके बारे में वो कुछ जानती हैं।'
48
एक यूजर ने मजाक उड़ते हुए उन्हें हेलोवीन डे की बधाई दे डाली थी।
58
एक यूजर रानू का मजाक सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के गाने से जोड़कर उड़या।
68
एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा अंधेरा कायम रहेगा।
78
एक यूजर ने फिल्म द नन के पोस्टर साथ रानू का फोटो शेयर कर लिखा कि वो रानू की बायोपिक पर काम करने के लिए तैयार है।
88
एक ने रानू को जोकर तक कह दिया।