- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जावेद अख्तर पर रंगोली का शॉकिंग खुलासा, बोली- उन्होंने कंगना को अपने घर बुलाकर धमकाया था
जावेद अख्तर पर रंगोली का शॉकिंग खुलासा, बोली- उन्होंने कंगना को अपने घर बुलाकर धमकाया था
मुंबई। कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में रंगोली ने आलिया भट्ट और उनके मम्मी-पापा को खरी-खोटी सुनाई थी। लेकिन अब रंगोली ने मशहूर स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रंगोली के मुताबिक, जावेद अख्तर ने कंगना को ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए धमकाया था। इतना ही नहीं, रंगोली ने यह भी कहा है कि महेश भट्ट ने कंगना को चप्पल फेंककर मारी थी। बता दें कि रंगोली ने ये खुलासा जावेद अख्तर के उस कमेंट के बाद किया है, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को फासीवादी बोला था।
| Updated : Feb 19 2020, 08:11 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
रंगोली ने लिखा- जावेद ने घर बुलाकर धमकी दी थी : रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, ''जावेद अख्तर ने एक बार कंगना रनोट को अपने घर बुलाया और फिर उसे ऋतिक रोशन से माफी मांगने की बात को लेकर धमकाया था। इतना ही नहीं, महेश भट्ट ने तो कंगना को चप्पल फेंक कर मारी थी, क्योंकि उसने एक आत्मघाती हमलावर का रोल करने से मना कर दिया था। ये लोग पीएम को फासीवादी कहते हैं..चाचाजी आप दोनों क्या हो?"
26
पीएम मोदी को लेकर ये बोले थे जावेद अख्तर : कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से जब पूछा गया कि क्या वे मोदी को फासीवादी समझते हैं? तो इस पर उन्होंने कहा था- बिल्कुल। वे हैं। मेरा मतलब है कि फासीवादियों के सिर पर सींग थोड़ी होते हैं। फासीवाद महज एक सोच है और यह सोचकर कि 'हम दूसरों से अलग हैं और हमारी सारी मुसीबतें इनकी वजह से हैं, ये सोचकर दूसरों से नफरत करने लगते हैं तो यही फासीवाद कहलाता है।
36
महेश भट्ट ने कही थी ये बात : इसी कार्यक्रम में जब महेश भट्ट से पूछा गया कि क्या भारत में इस्लामोफोबिया है? इस पर भट्ट ने कहा था, "मुझे लगता है कि 9/11 के बाद इस्लामोफोबिया को दुनियाभर में फैलाया गया। मुझे लगता है कि ये फोबिया फेब्रिकेट किया गया है। मुझे नहीं लगता कि एक एवरेज इंडियन किसी मुस्लिम से इतना डरता है। मेरा मतलब है कि इस तरह के डर को एक सोची-समझी साजिश के तहत फैलाया गया है।"
46
कभी रिलेशनशिप में थे कंगना और ऋतिक : बता दें कि कंगना रनोट करीब 4 साल तक ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों के बीच विवाद भी काफी चर्चा में रहा था। 2016 में एक शो के दौरान कंगना ने दावा किया था कि वो और ऋतिक रोशन रिलेशनशिप में थे और ऋतिक ने उन्हें कई मेल किए थे। इस पर ऋतिक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई उनके नाम का इस्तेमाल करके कंगना को मेल भेज रहा है।
56
जब आलिया पर भड़कीं कंगना की बहन : फिल्म 'गली ब्वॉय' के लिए आलिया भट्ट को हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इसी बात को लेकर कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए आलिया भट्ट और बॉलीवुड को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यहां तक कि रंगोली ने यह भी कह दिया कि मां-बाप ने भले ही एक्टिंग न सिखाई हो मगर जिहादी पॉलिटिक्स में पूरी ट्रेनिंग है।
66
रंगोली ने लिखा था- आलिया ने फिल्म 'राजी' में एक मुस्लिम जासूस का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान जाती है, प्रेग्नेंट होती है और रोने लगती है कि मुझे घर वापस जाना है। देश और राष्ट्रवाद जाए भाड़ में, बॉलीवुड लिब्रांडू को मिल गई उनकी बेस्ट एक्ट्रेस।"