- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना-करिश्मा में से कौन था पढ़ाई में बेहतर, पापा रणधीर ने अब जाकर खोला ये राज, सुनकर बेटियां भी हैरान
करीना-करिश्मा में से कौन था पढ़ाई में बेहतर, पापा रणधीर ने अब जाकर खोला ये राज, सुनकर बेटियां भी हैरान
मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हालांकि, पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी कई सेलेब्स तो काम पर लौट आए है, लेकिन अभी भी कई सेलेब्स घर पर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच करीना कपूर (kareena kapoor) और करिश्मा कपूर (karisma kapoor) को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, दोनों के पापा और गुजरे जमाने के एक्टर रणधीर कपूर (randhir kapoor) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनकी बेटियों में से पढ़ाई में कौन ज्यादा अच्छा था। रणधीर ने जो जवाब दिया उसे सुनकर करीना-करिश्मा भी हैरान रह गईं। बता दें कि करीना इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है और उन्होंने फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी दोनों बेटियों के बारे में बताया। इंटरव्यू में रणधीर से पूछा गया कि करीना और करिश्मा में से बेहतर स्टूडेंट कौन था? इसके जवाब में उन्होंने बेटी करिश्मा का नाम लिया।
वहीं उनसे पूछा गया कि दोनों में से ज्यादा शरारती कौन था तो उन्होंने कहा- दोनों। वो बड़ी होने के साथ- साथ शांत हो गईं। सब बच्चे शरारती होते हैं। बस हंसते खेलते बच्चे बढ़े हो जाएं तो रब की मेहर है।
वहीं रणधीर से यह पूछने पर कि उन्हें ज्यादा पसंद कौन करता है तो उन्होंने करिश्मा का ही नाम लिया।
रणधीर से पूछा गया कि करिश्मा और करीना के पिता के तौर पर वो खुद को 1-10 तक कितने नंबर देंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं एक सभ्य पिता हूं। मैं अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं और शुक्रगुजार हूं कि वो भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपनी पत्नी बबिता से अलग हो चुका है।
रणधीर ने आगे कहा- उन्होंने हमारे बच्चों की बहुत अच्छी परवरिश की, मैं उन्हें पूरा क्रेडिट देता हूं। मेरे दोनों बच्चों ने बहुत गरिमापूर्ण तरीके से अपनी जिंदगी जी है, फिर वो रियल लाइफ हो या स्क्रीन लाइफ। उन्होंने अपना काम बहुत अच्छी तरह किया। इससे ज्यादा मैं क्या चाह सकता हूं।
रणधीर ने आगे कहा कि मैं बबिता से अलग हो चुका हूं लेकिन अब भी वो मेरी पत्नी हैं। और शादी होने तक मेरे बच्चे उन्हीं के साथ रहे हैं। तो 5 नंबर बबीता के और 5 नंबर मेरे।
बता दें कि रणधीर ने 6 नवंबर 1971 को एक्ट्रेस बबिता से शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे और दोनों बेटियां बबिता के साथ रहने लगीं। दोनों भले ही अलग रहते हों लेकिन उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है।
आपको बता दें कि करीना इन दिनों मुंबई में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में वक्त गुजार रही है। दरअसल, उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग दिल्ली में चल रही है और इसी सिलसिले में वे अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पटौदी में हैं।
बात करिश्मा कपूर की करें तो उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है और इन दिनों अपने दोनों बच्चे बेटी समायरा और बेटे कियान के साथ वक्त गुजार रही हैं।