- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब नीतू सिंह के बेटे को इस गलती के चलते पिता ने जड़ दिया था थप्पड़, इश्क फरमाने में भी नहीं रहे पीछे
जब नीतू सिंह के बेटे को इस गलती के चलते पिता ने जड़ दिया था थप्पड़, इश्क फरमाने में भी नहीं रहे पीछे
मुंबई. शोमैन राज कपूर (raj kapoor) का पोता और ऋषि कपूर (rishi kapoor) का बेटा रणबीर कपूर (ranbir kapoor) 38 साल का हो गया हैं। उनका जन्म 28 सितंबर, 1982 को मुंबई में हुआ था। रणबीर हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 'रॉकस्टार', 'ये जवानी है दीवानी', 'बर्फी' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले रणबीर का अफेयर दीपिका पादुकोण (deepika padukone) से लेकर कैटरीना कैफ (katrina kaif) तक से रहा है। वैसे, तो रणबीर के पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन एक वक्त था जब वे अपने पापा काफी डरते थे। काफी समय तक दोनों के बीच रिश्ते भी अच्छे नहीं रहे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक इंटरव्यू में पिता द्वारा तमाचा मारने की बात शेयर करते हुए रणबीर ने बताया था- मैं अपने पापा का हमेशा से फैन रहा हूं, उनके डिफरेंट किरदारों को देखना मुझे अच्छा लगता है। यूं तो पापा कभी मुझ पर चिल्लाए नहीं लेकिन बचपन में एक बार मुझे बहुत जोर का चांटा मारा था, क्योंकि मैं जूते पहनकर पूजा घर में चला गया था। तब मैं करीब 12 साल का था।
रणबीर जहां पापा ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े शौक से देखते हैं वहीं, मम्मी नीतू कपूर को फिल्म में देखने में उन्हें झिझक महसूस होती है।
बता दें कि रणबीर ने एक बार गलती से आफ्टर शेव लोशन पी लिया था, जिसे तुरंत पेट से निकाला गया था। एक मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर के दाहिने गाल पर कट का निशान है। दरअसल, बचपन में वे बाथरूम में फिसल गए जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी थी। रणबीर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से वे जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर आज भी अपनी मां नीतू कपूर से 1500 रुपए पॉकेट मनी लेते हैं। वो बड़े स्टार हैं लेकिन मां से पॉकेट मनी लेना उन्होंने बंद नहीं किया।
रणबीर जब 7वीं क्लास में थे तब उनकी पहली गर्लफ्रेंड बनी थी। हालांकि, उनसे ब्रेकअप के बाद रणबीर ने डिसाइड किया था कि वे दोबारा प्यार के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। बावजूद इसके उनके अब तक कई अफेयर्स रह चुके हैं जो किसी से छुपे नहीं हैं। फिलहाल, वे आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। और नए साल में दोनों शादी भी करने वाले हैं।
रणबीर का सबसे ज्यादा नाम दीपिका पादुकोण के साथ चर्चित रहा है। बचना ऐ हसीनो, तमाश, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए थे। मीडिया में ये खबर भी आई थी कि दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था। हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप भी हो गया।
दीपिका से ब्रेकअप के बाद रणबीर का नाम कैटरीना कैफ के साथ भी जुड़ा था। दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
मां नीतू सिंह के हिसाब से रणबीर में कोई कमी नहीं है और वह एक कंप्लीट मैन हैं, इसी वजह से वह उन्हें रेमंड कहकर बुलाती हैं।