- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 5 साल बाद प्रियंका चोपड़ा ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, उधर बहन से चिपका दिखा शाहरुख खान का बेटा
5 साल बाद प्रियंका चोपड़ा ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, उधर बहन से चिपका दिखा शाहरुख खान का बेटा
मुंबई. देश-दुनिया में रक्षा बंधन (Rakshabandhan 2021) का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दिन बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस पर्व को अपने-अपने अंदाज में मनाया। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), माधुरी दीक्षित (Kangana Ranaut) से लेकर काजोल (Kajol), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) तक रक्षाबंधन का पर्व फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। सभी सेलेब्स अपने-अपने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की। बता दें कि प्रियंका ने करीब 5 साल बाद भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान वे खुश भी थी और थोड़ा दुखी भी। वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भाईयों के साथ फोटोज शेयर की है। एक फोटो में छोटा भाई अबराम बहन से चिपका नजर आ रहा है। नीचे देखे बॉलीवुड सेलेब्स के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
प्रियंका चोपड़ा ने भाई सिद्धार्थ के साथ फोटो शेयर की है। एक फोटो में वे भाई के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रही है। वहीं, एक अन्य फोटो में वे भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए देखी जा सकती हैं। सिद्धार्थ के हाथों में और भी कई सारी राखियां नजर आ रही हैं।
प्रियंका ने भाई के साथ फोटोज शेयर कर लिखा- 5 साल में पहली बार रक्षाबंधन पर साथ। लव यू लिटिल ब्रो। साथ ही मेरे भाइयों की फौज को हैप्पी रक्षाबंधन। आप जहां भी हैं आपको प्यार और राखी भेज रही हूं और उम्मीद करती हूं कि आप भी मेरे गिफ्ट्स मुझे जल्दी भेज देंगे- लव, मिमी।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इंस्टा स्टोरी पर फोटोज शेयर की है। एक फोटो में वे बड़े भाई आर्यन के साथ पोज देती नजर आ रही है तो एक अन्य फोटो में आर्यन छोटे भाई अबराम को गोद में लिए दिख रहे हैं और सुहाना दोनों के साथ खड़ी है।
काजोल की ननद नीलम गांधी के घर रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया गया। सेलिब्रेसन की फोटो नीलम ने अपने इस्ंटाग्राम पर शेयर की है। फोटो में नीलम भाभी काजोल, भतीजी न्यासा, भतीजे युग और अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रही है।
माधुरी दीक्षित ने अपने भाई के रक्षाबंधन मनाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वे भाई को तिलक लगाते और आरती उतारते बेहद खुश नजर आ रही है। उन्होंने इस दौरान लाइट कलर का सलवार सूट कैरी कर रखा है।
कंगना रनोट ने भाई की कलाई पर राखी बांधते और उसे मिठाई खिलाते इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटो में कंगना ने गोल्डन कलर का सलवार सूट पहन रखा है, जिसमें वे बेहद खुश नजर आ रही है।
सोनू सूद ने बहन से राखी बंधवाने के बाद फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- मैं अपनी दोनों बहनों मलविका और मोनिका पर प्राउड फील करता हूं। दोनों ही समाज के लिए शानदार काम कर रही है।
नेहा धूपिया ने भाई को राखी बांधते फोटोज शेयर की है। फोटोज में वे अपने दोस्तों और पति अगंद बेदी के साथ नजर आ रही है। सभी फोटोज में नेहा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही है।
एकता कपूर ने भाई तुषार के साथ फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटोज में एकता हाथ में राखी की प्लेट लिए खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है। वहीं, तुषार मुस्कराते हुए बैठे नजर आ रहे हैं।
दीया मिर्जा की बेटी समीरा रेकी ने पहली बार अपनी नन्हे भाई की कलाई पर राखी बांधी। हालांकि, दीया ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। इस मौके पर मां-बेटी दोनों की बॉन्डिंद देखने लायक थी और दोनों ने ही पीले रंग के कपड़े पहने हुए थे।