- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कोई मर्चेंट नेवी में तो कोई करता है बिजनेस, इंडस्ट्री से दूर हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये 7 भाई
कोई मर्चेंट नेवी में तो कोई करता है बिजनेस, इंडस्ट्री से दूर हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये 7 भाई
मुंबई. भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जा रहा है। वैसे तो देशभर में ये त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार हो सकता है कोरोना की वजह से इस त्यौहार की रंगत थोड़ी फीकी रहे। फिर भी लोग इसे मनाने की तैयारी में अभी से जुट गए है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते है। इस मौके पर आज आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लाइमलाइट में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। ये सभी अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं और लाइफ एन्जॉय करते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा से लेकर सारा अली खान और परिणीति चोपड़ा के भाई तक अपनी-अपनी फील्ड में एक्टिव रहते हैं और कैमरा फेस करना पसंद नहीं करते।
बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय का भाई आदित्य राय मर्चेंट नेवी है। हालांकि, देश की रक्षा के साथ-साथ वह फिल्म प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।
सारा अली खान का भाई इब्राहिम अली खान को कैमरा फेस करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और उन्हें क्रिकेट में ज्यादा इंट्रेस है।
प्रियंका चोपड़ा का भाई लाइमलाइट से दूर रहता है। वह हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र से जुड़ा हैं। सिद्धार्थ ने शेफ की ट्रेनिंग स्विट्जरलैंड से ली है और पुणे में उनका एक पब
लाउंज मगशॉट कैफे है।
परिणीति चोपड़ा के दो भाई हैं शिवांग और सहज चोपड़ा, जो फिल्मी दुनिया से दूर अपना कुकीज का बिजनेस चलाते हैं।
अनुष्का शर्मा का भाई करनेश को बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि वह खुद को फिल्मों की चकाचौंध से दूर रखते हैं लेकिन अपनी बहन की प्रोफेशनल और पर्सनल तौर पर हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। वह अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फ्लिम्स के को-फाउंडर हैं।
अथिया शेट्टी का भाई अहान शेट्टी अपनी लाइफ को खूब एन्जॉय करते है लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना या फोटोज क्लिक करवाना पंसद नहीं है।
सुष्मिता सेन का भाई राजीव सेन का भी बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है लेकिन टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा से शादी के बाद वे काफी सुर्खियों में रहे। राजीव फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हैं और कपड़ों का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट का बिजनेस संभालते हैं।