- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बिन पति राखी ने ऐसे मनाया अपना पहला करवा चौथ, नहीं किया एक काम जिससे आ गई कमजोरी
बिन पति राखी ने ऐसे मनाया अपना पहला करवा चौथ, नहीं किया एक काम जिससे आ गई कमजोरी
मुंबई. करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है जिसमें पत्नियां खूब सज-धज कर पति की सलामती के लिए पूजा और उपवास करती हैं। इस मौके पर पत्नियां चांद की पूजा करने के बाद अपने पति हाथ से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं। इस साल जहां कई सेलिब्रिटीज अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं वहीं हाल ही में राखी सावंत ने भी खुलासा किया है कि उन्होंने भी करवा चौथ मनाया था। बता दें, राखी अब शादीशुदा हैं, उन्होंने जुलाई में एक यूके बेस्ड एनआरआई से शादी रचाई थी और हाल ही में उनके पति ने एक इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया कि राखी से उन्होंने शादी की है।
| Updated : Oct 18 2019, 03:45 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताया था कि उन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा है। राखी ने करवा चौथ पर इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए जिनमें वे एकदम दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं।
25
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कह रहीं है कि उन्हें वीकनेस फील हो रही है क्योंकि उन्होंने 'सर्गी' नहीं खाई थी। राखी ने वीडियो में ये भी बताया की उनके एनआरआई पति रितेश ने भी उनके लिए व्रत रखा है। लेकिन बाद में उन्होंने इस वीडियो डिलीट कर दिया था।
35
हालांकि पहले राखी की शादी की अफ्वाहों को झूठा बताया गया था लेकिन उन्होंने बाद में खुद इस बात को कंफर्म किया था कि अब वे शादीशुदा हैं। शादी के बाद की अपनी कई तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
45
लेकिन के किसी फोटो में उनके पति आज तक नहीं दिखे। इस बारें में पूछे जाने पर राखी कहती है कि "मेरे हस्बैंड को मीडिया वगैरह पसंद नहीं। उनको किसी के सामने आना ही नहीं था। शादी तो फैमली के में बीच होती है, दुनिया को थोड़ी बुलाना होता है!"
55
हालांकि पिछले साल राखी की शादी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' फेम दीपक कलाल के साथ होने की खबरें थी। लेकिन बाद में वो एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ। फिर इस साल उन्होंने रितेश से अपनी शादी की बात कंफर्म कर दी थी।