- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 3 बार प्यार में नाकामयाब रहा आशिकी का एक्टर, फिर 22 साल पहले इनसे हुई शादी लेकिन वो भी नहीं चली
3 बार प्यार में नाकामयाब रहा आशिकी का एक्टर, फिर 22 साल पहले इनसे हुई शादी लेकिन वो भी नहीं चली
मुंबई। 90 के दशक में अपनी पहली ही फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) से रातोरात सुपरस्टार बने एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) 53 साल के हो गए हैं। 9 फरवरी, 1968 को जन्मे राहुल रॉय कुछ महीनों पहले आशिकी की को-स्टार अनु अग्रवाल के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। यहां राहुल ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए थे। वैसे, आशिकी में भले ही राहुल रॉय अनु अग्रवाल पर फिदा रहते हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनके तीन-तीन अफेयर रहे। इसके बाद उन्होंने 1998 में राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की, लेकिन 14 साल के बाद 2012 में कपल का तलाक हो गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, आशिकी के सुपरहिट होने के बाद राहुल रॉय का स्टारडम तेजी से बढ़ा और उन पर आम ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फिदा होने लगी थीं। बी-टाउन की कई हीरोइन के साथ उनका नाम जुड़ा।
सबसे पहले राहुल रॉय का अफेयर आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट से हुआ। दोनों ने साथ में 'जानम', 'जुनून' और 'फिर तेरी कहानी याद आई' जैसी फिल्मों में काम किया। इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए थे।
फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों साथ में खूब समय बिताते थे। इसके साथ ही दोनों साथ में डिनर डेट पर भी जाने लगे थे। हालांकि आगे अपने करियर और बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों की मुलाकातें कम होने लगीं और धीरे-धीरे ये एक-दूसरे से अलग हो गए।
इसके बाद राहुल रॉय की जिंदगी में एंट्री हुई मनीषा कोइराला की। दोनों ने फिल्म 'मझदार' और 'अचानक' में साथ काम किया था और इन्हीं की शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला उस दौर के लवर ब्वॉय कहे जाने वाले राहुल रॉय को अपना दिल दे बैठीं।
हालांकि उस वक्त राहुल का करियर तेजी से बढ़ रहा था और वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने मनीषा कोइराला से कहीं ज्यादा अपने करियर को तवज्जो दी। उनका ज्यादा वक्त ऑडिशन, स्क्रीनिंग, डिस्कशन में ही बीत जाता था, जिसके चलते वो मनीषा को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे। धीरे-धीरे दोनों अलग हो गए।
मनीषा कोइराला से अलग होने के बाद राहुल रॉय की जिंदगी में आईं सुमन रंगनाथन। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे इनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। सुमन मुंबई में ही राहुल के अपार्टमेंट में रहने लगी थीं। कहते हैं कि राहुल ने ही सुमन को 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'फरेब' में काम दिलवाया था।
सुमन रंगनाथन के बॉलीवुड में आने के बाद उन्हें साउथ की फिल्मों के भी ऑफर आने लगे। ऐसे में सुमन साउथ में बिजी हो गईं। इसी बीच खबरें आईं कि राहुल और सुमन शादी करने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 3 साल के अफेयर के बाद अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया।
3 एक्ट्रेस से अफेयर के बाद फाइनली राहुल रॉय की मुलाकात हुई मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से। राहुल राजलक्ष्मी से मुंबई में एक पार्टी के दौरान मिले थे। राजलक्ष्मी पहले ही एक्टर समीर सोनी से तलाक ले चुकी थीं। ऐसे में कुछ साल तक राहुल और राजलक्ष्मी ने एक-दूजे को डेट किया और फिर 1998 में शादी कर ली।
हालांकि राजलक्ष्मी से शादी के बाद कुछ सालों तक तो दोनों की लाइफ अच्छी चली, लेकिन बाद में दोनों में टकराव और मनमुटाव होने लगा। आखिरकार 14 साल बाद यानी 2012 में आपसी सहमति के साथ दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और अलग हो गए।
अपने तलाक के बारे में बात करते हुए राहुल ने एक बार कहा था- हमने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी है। राजलक्ष्मी हमेशा मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहेगी। वो भी उसी भावना को शेयर करती है। उनका परिवार अभी भी मेरा परिवार है और मैं हमेशा उनके लिए खड़ा रहूंगा।
इसके बाद 2016 में राहुल रॉय की मुलाकात सुपर मॉडल साधना सिंह से हुई। साधना से मिलने के बाद राहुल उन्हें दिल दे बैठे और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। साधना बारे में राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा था- ऐसा लग रहा था कि मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं। वो बेहद प्यारी है।