- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंसी के बाद 102 किलो की हो गई थी एक्ट्रेस, लोग मारने लगे थे ताना, फिर खुद को ऐसे किया फिट
प्रेग्नेंसी के बाद 102 किलो की हो गई थी एक्ट्रेस, लोग मारने लगे थे ताना, फिर खुद को ऐसे किया फिट
मुंबई। फिल्म 'रेस' की एक्ट्रेस समीरा रेड्डी 39 साल की हो गई हैं। 14 दिसंबर, 1980 को मुंबई में जन्मीं समीरा ने 2002 में आई फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली। समीरा आखिरी बार 2013 में आई कन्नड फिल्म 'वरदनायका' में नजर आईं थीं। फिल्मों में कामयाब नहीं होने पर समीरा ने 2014 में शादी कर ली। शादी के बाद वो 2015 में बेटे हंस की मां बनीं।
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

5 साल पहले बिजनेसमैन से की थी शादी : फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो समीरा ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी की। अक्षय मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं तो वहीं समीरा को भी बाइक्स का खासा शौक है। इसीलिए अक्षय शादी के दिन घोड़ी या कार पर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बता दें, समीरा का नाम कुछ समय तक क्रिकेटर इशांत शर्मा के साथ भी जुड़ा था।
25
बेटे के जन्म के वक्त 102 किलो की हो गई थीं समीरा : शादी के बाद समीरा ने 25 मई, 2015 को बेटे हंस को जन्म दिया। समीरा के मुताबिक, बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 102 किलो तक पहुंच गया था। समीरा ने एक इंटरव्यू में कहा था- "सेक्सी सैम होने के बाद मैं मोटी हो गई थी। मेरा वजन 32 किलो तक बढ़ गया था और मैं खुद को पहचान भी नहीं पा रही थी। जब मैं घर से निकलती थी तो लोग कहते थे क्या ये समीरा रेड्डी है? उनकी बातें सुन मैं बेहद हताश हो जाती थी।"
35
समीरा ने कहा, हर कोई करीना कपूर नहीं हो सकता : समीरा के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें बढ़े हुए वजन की वजह से काफी ट्रोल किया गया। इस पर उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि हर कोई करीना कपूर नहीं हो सकता, जो प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से अपना वजन कम कर सके। मुझे Alopecia Areata नाम की बीमारी हो गई, जिसके चलते मेरे बालों में पैचेज आ गए थे। हालांकि बेटे के जन्म के 6 महीने बाद ये खत्म हो गए थे।
45
इस वजह से बढ़ गया था समीरा का वजन : समीरा ने बताया था- "प्रेग्नेंसी के बाद मुझे प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था, जिसकी वजह से मैं करीब 5 महीने बेड रेस्ट पर रही। मेरा वजन बढ़ गया और मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। इसके बाद मेंटल थेरेपी की मदद से मुझे इससे उबरने में काफी मदद मिली।
55
समीरा ने खुद को ऐसे किया फिट : समीरा अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं। जिम के अलावा वो स्विमिंग को नेचरल वर्कआउट मानती हैं और यही उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा राज है। समीरा के मुताबिक, ‘स्विमिंग से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है। यह शेप में रहने और वेट कंट्रोल करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है। जिम करने से भी फायदा तो बेशक होता है लेकिन शरीर का कोई न कोई हिस्सा जरूर बेअसर रह जाता है। स्वीमिंग में ऐसा नहीं है। समीरा के मुताबिक, दिन में एक घंटे तैरना काफी होता है।