- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लॉकडाउन में सब्जी काटते दिखी सलमान की एक्ट्रेस तो उड़ा मजाक, एक बोला इतनी भिंडी कौन खाता है?
लॉकडाउन में सब्जी काटते दिखी सलमान की एक्ट्रेस तो उड़ा मजाक, एक बोला इतनी भिंडी कौन खाता है?
मुंबई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ऐसे में आम लोगों के अलावा स्टार्स भी घर में कैद किसी ना किसी तरह से टाइम काट रहे हैं। अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस डेजी शाह ने सब्जी काटते एक फोटो और वीडियो शेयर किया है।
| Published : Mar 27 2020, 08:09 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
डेजी शाह इस फोटो और वीडियो में ढेरी सारी भिंडी और टमाटर काटते नजर आ रही हैं। ऐसे में उन्हें सब्जी काटते देख लोग उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं।
27
एक्ट्रेस को ढेर सारी भिंडी काटते देख तमाम यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'इतनी भिंडी कौन खाता है।'
37
दूसरे ने लिखा, 'आइसोलेशन में इतनी सारी भिंडियां खा लोगी?' फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि डेजी थोड़ी मायूस भी हैं।
47
फैंस के इन सवालों का जवाब देते हुए डेजी ने इंस्टा स्टोरी पर बताया कि उनके घर में पांच लोग रहते हैं। उनके घर में उनके अलावा उनकी मां, उनकी बहन और उनके दो भांजे हैं। सबके लिए इतनी भिंडी तो बनती है।
57
डेजी के फिल्मी करियर की बात करें तो वे पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं। 'हेट स्टोरी 3 'और 'रेस 3' में भी वे एक्टिंग कर चुकी हैं, हालांकि एक्टिंग में उनका जादू नहीं चल पाया। वहीं, डांस में वे माहिर हैं। उन्होंने कई हिट गानों में कोरियोग्राफी भी की है।
67
डेजी शाह।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।