MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • पति की मार-पिटाई से तंग आ गई थी एक्ट्रेस, फिर उठाया था ये खौफनाक कदम, अब ऐसे काट रही जिंदगी

पति की मार-पिटाई से तंग आ गई थी एक्ट्रेस, फिर उठाया था ये खौफनाक कदम, अब ऐसे काट रही जिंदगी

मुंबई. लेखक, गीतकार, निर्माता और निर्देशक गुलजार 86 साल के हो गए है। उनका जन्म 18 अगस्त, 1934 को पंजाब के झेलम में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। बंटवारे के समय उनका पूरा परिवार अमृतसर में आकर बस गया था, लेकिन गुलजार का मन अमृतसर में नहीं लगा और वो मुंबई चले आए। गुलजार ने बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक राखी से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। और कपल की जिंदगी में एक रात ऐसी आई, जिसमें सबकुछ खत्म हो गया। राखी अब 73 साल है और मुंबई से दूर अपने फॉर्महाउस में गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। बता दें कि राखी-गुलजार की एक बेटी है मेघना गुलजार, जो फिल्म डायरेक्टर है। उन्होंने राजी और छपाक हित कई फिल्में डायरेक्ट की है।

Asianet News Hindi | Updated : Aug 31 2020, 12:27 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
111
Asianet Image

कभी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक राखी को आज पहचान पाना भी मुश्किल है। 

211
Asianet Image

कभी उनके बेहद लंबे बाल हुआ करते थे लेकिन आज उनका लुक एकदम बदल गया है। सिर में छोटे-छोटे बाल और चेहरा की मुस्कान भी खत्म हो चुकी है।

311
Asianet Image

राखी इन दिनों फॉर्महाउस पर खेती करती है और गाय-भैंसों को चारा खिलाती है।

411
Asianet Image

राखी की शादी 16 साल की उम्र में बंगाली पत्रकार अजय बिश्वास से (1963) हुई थी। लेकिन दो साल में दोनों अलग हो (1965) गए। इसके बाद उन्होंने 1973 में गुलजार से शादी। इस नाते गुलजार, राखी के दूसरे पति बने थे।

511
Asianet Image

हालांकि, दोनों के रिश्ते में काफी जल्दी कड़वाहट आ गई थी। शादी के कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन अभी तक दोनों में तलाक नहीं हुआ है।

611
Asianet Image

बता दें कि शादी के बाद राखी ने काम करना छोड़ दिया था लेकिन फिर उन्हें अचानक लगा उन्होंने ये गलत फैसला लिया। और दोबारा फिल्में करना शुरू कर दी।

711
Asianet Image

हालांकि, गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी फिल्मों में काम करे और इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े होने लगे थे।

811
Asianet Image

एक बार गुलजार अपनी फिल्म आंधी (1975) की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन की तलाश में कश्मीर गए थे। उस दौरान राखी भी साथ थीं। गुलजार अपने काम में डूबे रहते थे, जबकि राखी अकेली बैठी-बैठी बोर हो जाती थीं।

911
Asianet Image

एक रिपोर्ट के अनुसार गुलजार की फिल्म आंधी की शूटिंग के बाद फिल्म की यूनिट पार्टी कर रही थी। इस फिल्म में लीड स्टार सुचित्रा सेन और संजीव कुमार थे। पार्टी में संजीव कुमार नशे की हालत में सुचित्रा के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद गुलजार, सुचित्रा को उनके कमरे में छोड़ने जा रहे थे, उसी वक्त राखी वहां पहुंच गई। गुलजार को सुचित्रा के साथ देखकर राखी गुस्सा हो गई और दोनों के बीच लड़ाई हो गई।

1011
Asianet Image

इसके बाद इनके रिश्तें में और कड़वाहट आ गई। इतना ही नहीं गुलजार ने राखी की जमकर पिटाई भी की। कुछ ही दिनों बाद राखी ने गुलजार के मना करने के बाद भी यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' साइन कर ली। राखी के फिल्म साइन करने के बाद से ही दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए।

1111
Asianet Image

उन्हें 1970 में धर्मेंद्र के साथ 'जीवन मृत्यु' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद शशि कपूर के साथ उन्होंने 'शर्मीली' (1971) की। 1971 उनके लिए काफी अहम था, क्योंकि इस साल रिलीज हुई उनकी 'शर्मीली' सहित 'लाल पत्थर' और 'पारस' तीनों फिल्में ही सुपरहिट रही थीं।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories