- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतने दिन में ही इस वजह के चलते बैचेन हो उठी प्रिटी जिंटा, अपनी हालत और खाने को लेकर कह दी ये बात
इतने दिन में ही इस वजह के चलते बैचेन हो उठी प्रिटी जिंटा, अपनी हालत और खाने को लेकर कह दी ये बात
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना (corona) की दहशत फैली हुई है। हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। इसी बीच आपको बता दें कि प्रिटी जिंटा (preity zinta) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) को लेकर दुबई में हैं। वह अपनी टीम किंग्स इलेवलन पंजाब (kings xi punjab) का समर्थन करते हुए दिखाई देंगी। फिलहाल, दुबई में उन्हें एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
क्वारंटाइन में भी प्रिटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और लगातार पोस्ट कर रही हैं। क्वारंटाइन के पांचवें दिन उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें कैसा खाना मिल रहा है।
प्रिटी ने बताया- यह सब इसलिए ताकि हम ठीक रहें और सुरक्षित रहें। मुझे लगता है कि यह काफी शानदार है और थोड़ा अजीब भी है, लेकिन अच्छा है।
प्रिटी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- क्वारंटाइन में थोड़ा बेचैन और अपने आप को कमरे में फंसा हुआ महसूस कर रही हूं। ऐसे में मैंने अपने लिए कुछ फल ऑर्डर किए और मुझे यह करीब एक हफ्ते तक मिलेगा।
बता दें कि प्रिटी आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन हैं। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रिटी ने फिल्म 'दिल से' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
वे हिंदी के अलावा तेलुगु, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वह आखिरी बार 2018 में आई फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आईं थी।
प्रिटी ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी। वेडिंग फोटोज शादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं।
प्रिटी और जीन की पहली मुलाकात कुछ सालों पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी। जीन हमेशा प्रिटी को सपोर्ट करते हैं। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रिटी के साथ थे। बाद में दोनों अमेरिका रवाना हो गए थे।
प्रिटी ने 'हर दिल जो प्यार करेगा', कल हो न हो, 'दिल चाहता है', वीर-जारा, 'कोई मिल गया' और 'हीरोज' जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार वे सनी देओल के अपोजिट फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' (2018) में दिखाई दी थीं।