- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अब तो चलना फिरना भी हो रहा करीना के लिए मुश्किल, बार-बार अपने बढ़े पेट को हाथ से सहलाती दिखी बेबो
अब तो चलना फिरना भी हो रहा करीना के लिए मुश्किल, बार-बार अपने बढ़े पेट को हाथ से सहलाती दिखी बेबो
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना का प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है और अब उनका बेबी बंप भी साफ दिखने लगा है। ऐसी हालत में करीना घर में आराम करने के बजाए अपने काम निपटा रही है। इतना ही नहीं वे नियमित रूप से शाम को टहलने भी जरूर निकलती है। हालांकि, अब करीना को चलने-फिरने में थोड़ी परेशानी होने लगी है। वे चलते-चलते बार-बार अपने निकले पेट को संभालती भी नजर आती है। रविवार को करीना मेहबूब स्टूडियो एक शूट के लिए पहुंची। स्टूडियो से करीना की कुछ फोटोज सामने आई है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्हें वैनिटी वेन से उतरते समय काफी परेशानी हो रही थी। उन्हें सीढ़ियों से उतरते समय अपने साथी का सहारा लेना पड़ा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इतना ही नहीं फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना चलते समय अपने बेबी बंप को बार-बार हाथ लगा रही थी। आपको बता दें कि करीना दूसरी बार मां बनने वाली है। वे नए साल में अपने बच्चे को जन्म देंगी।
शूटिंग से पहले करीना ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। हालांकि, उन्होंने हाथ से इशारा करके सभी को दूर से ही फोटोज क्लिक करने की हिदायद दी।
बता दें कि करीना इन दिनों बेटे तैमूर के साथ घर पर अकेली है। दरअसल उनके पति सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग करने हिमाचल गए हुए हैं। वैसे, करीना भी अक्टूबर में दिल्ली अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग करने गई थी।
करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है। हालांकि, उनका वजन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कुछ ऐड शूट भी किए हैं।
करीना ने हाल ही में बताया था कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था। करीना ने कहा था कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था।
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।
बता दें कि सैफ और करीना ने यह खुशखबरी देने के लिए ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया था। करीना ने ये भी बताया कि तैमूर के वक्त वह आखिर तक एक्टिव रही थीं लेकिन तब ऐड वगैरह शूट किए थे। इस बार भी वह फिल्म की शूटिंग करते नजर आई थी। बता दें कि करीना लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ आमिर खान हैं। मूवी 2021 में रिलीज होगी।
करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग को लेकर भी एक खबर सामने आई है। मेकर्स ने आखिरकार इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने का मन बनाया है। निर्माता निखिल द्विवेदी ने पीपिंगमून से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि वो जल्द ही वीरे दी वेडिंग का सीक्वल शुरू कर सकते हैं। निखिल ने बताया- हम वीरे दी वेडिंग 2 जरूर बनाना चाहते हैं। हम इस समय केवल करीना के दोबारा मां बनने का इंतजार कर रहे हैं। एक बार वो मां बन जाती हैं, उसके बाद हम फिल्म का सीक्वल शुरू कर सकते हैं।
कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में करीना के पापा रणधीर कपूर से जब पूछा गया था कि उन्हें अपनी छोटी बेटी करीना के दूसरे बच्चे के रूप में बेटा चाहिए या बेटी? इस पर उन्होंने कहा- कोई प्राथमिकता नहीं है, बेटी हो या बेटा। उन्होंने कहा- हम सिर्फ एक स्वस्थ, खुशहाल बच्चा चाहते हैं। और मैं आपको बता दूं कि पूरा कपूर खानदान इसके लिए काफी एक्साइटेड है।
बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे करन जौहर की आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसमें अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है।