- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अचानक आई प्रेग्नेंट करीना को इन 3 खास लोगों की याद, फोटो शेयर कर बोली-ये हैं मेरे पसंदीदा लड़के
अचानक आई प्रेग्नेंट करीना को इन 3 खास लोगों की याद, फोटो शेयर कर बोली-ये हैं मेरे पसंदीदा लड़के
मुंबई. 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी में भी करीना आराम करने की बजाए ऐड शूट और दूसरी एक्टिविटी में बिजी रहती है। उन्हें अक्सर पति सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ मुंबई की सड़कों पर टहलते देखा जा सकता है। हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर सैफ के साथ दोनों बेटे यानी तैमूर अली खान (taimur ali khan) और इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) के साथ फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर करीना ने लिखा- मेरे फेवरेट ब्वॉय। इसके साथ उन्होंने हार्ट और किस की इमोजी भी बनाई हैं। फोटो में सैफ और तैमूर व्हाइट कलर के शार्ट कुर्ते में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं बड़ा बेटा इब्राहिम काले रंग की टी-शर्ट पहने पापा को गले लगाता नजर आ रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना द्वारा शेयर फोटो में तैमूर बेहद क्यूट नजर आ रहा है। वे स्माइल करते हुए कैमरे का तरफ देख रहा है। वहीं, सैफ के चेहरे पर मुस्कान के साथ ही थकान भी नजर आ रही है। करीना द्वारा शेयर फोटो पर करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर, अमृता अरोड़ा सहित कईयों ने कमेंट्स और लाइक किए हैं।
करीना की प्रेग्नेंसी का ये लास्ट ट्राईमेस्टर चल रहा है और इस दौरान सैफ उनका खास ख्याल रखते नजर आ रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में करीना एक लाइट ब्लू कलर की ड्रेस में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट की गईं थीं।
वहीं, करीना का रूटीन चेकअप करवाने आए सैफ भी पत्नी करीना के साथ देखे गए, लेकिन इस दौरान सैफ की जिस चीज ने फैंस को सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया, वो उनकी बेबो के लिए प्रोटेक्टिव नेचर और केयर थी।
करीना ने हाल ही में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक अपनी एक खूबसूरत शेयर की थी। इस फोटो में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। इस फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा- हम दो लोग, शूटिंग सेट पर।
बता दें कि इसी साल 12 अगस्त को करीना और सैफ ने अपने दूसरे बच्चे की खबर को कंफर्म किया था। कपल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया था- हमें यह जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार के लिए एक नई खुशी की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे सभी शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। सैफ और करीना।
प्रेग्नेंसी में भी करीना ने अपने फैशन स्टाइल से समझौता नहीं करती है। इस दौरान कई बार करीना अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग स्टाइल से न्यू मैटरनिटी फैशन ट्रेंड सेट करती नजर आई हैं।
बता दें कि करीना कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में 24 दिन तक हॉलिडे मनाकर लौटी हैं। इस दौरान सैफ और तैमूर भी उनके साथ थे।
करीना जब पहली बार 2016 में तैमूर के लिए प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?
इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पैरंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।