- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खुले बाल, लाल चेहरा और निकले पेट के साथ देर रात पार्टी करती बेद खुश दिखी करीना, पहन रखी थी बेहद ढीली ड्रेस
खुले बाल, लाल चेहरा और निकले पेट के साथ देर रात पार्टी करती बेद खुश दिखी करीना, पहन रखी थी बेहद ढीली ड्रेस
मुंबई. कोरोना (corona) का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी दिवाली सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहे हैं। आमजनों ने जहां दिवाली की शॉपिंग शुरू कर दी है वहीं फिल्म स्टार्स ने प्री-दिवाली बैश मनाना शुरू कर दिया है। बीती रात करन जौहर (karan johar) के घर प्री-दिवाली सेलिब्रेशन हुआ। इस सेलिब्रेशन में प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor ) विशेषतौर पर शामिल हुई। करीना की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान करीना के बाल खुले थे और उन्होंने बेहद लूज और कम्फर्टेबल सूट कैरी किया था। किसी बात को लेकर करीना इस कदर खुश थी कि उनका पूरा चेहरा लाल हो गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सामने आई फोटोज में करीना के बाल खुले थे और उन्होंने एक हाथ में पर्स तो दूसरे हाथ में मोबाइल लिए किसी से बात करती दिख रही थी। इस दौरान बेबी ने फ्लैट फुटवीयर्स पहने हुए थे।
करीना इन दिनों अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है।
करन की पार्टी में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
मलाइका इस दौरान सैटिन नाइट सूट में दिखाई दीं। नाइट सूट के साथ उन्होंने सफेद रंग के जूते कैरी कर रखे थे।
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मेरून कलर का कुर्ता पहने करन के घर के बाहर दिखे।
मनीष मल्होत्रा के साथ संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी नजर आई।
कार में मास्क लगाए बैठी मलाइका अरोड़ा।
सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी इस दौरान स्पॉट हुई।