- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इमरान हाशमी की ये एक्ट्रेस मेकर्स की इस मांग पर भड़क उठी थी तो खुद वैनिटी वैन में कर लिया था लॉक
जब इमरान हाशमी की ये एक्ट्रेस मेकर्स की इस मांग पर भड़क उठी थी तो खुद वैनिटी वैन में कर लिया था लॉक
मुंबई. इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्में कर चुकी एक्ट्रेस प्राची देसाई 'एक विलेन' मूवी के आइटम सॉन्ग 'अवारी' पर मेकर्स के ऊपर भड़क उठी थीं। दरअसल, शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस से क्रिएटीव टीम ने छोटी चोली वाला ब्लाउज और ब्रेस्ट में सिलिकॉन पैड लगाने को कहा तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को वानिटी वैन में भी बंद कर लिया था। प्राची से जुड़ी बातें उनके 31वें बर्थडे पर बता रहे हैं।
| Published : Sep 12 2019, 10:20 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
प्राची का जन्म 12 सितंबर, 1988 को गुजरात के सूरत में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कसम से' की थी।
25
एक विलेन की शूटिंग में नाराज होने के बाद प्राची ने शर्त रखी की जब तक उनसे माफी नहीं मांगी जाएगी तब तक वो दोबारा गाने की शूटिंग नहीं शुरू करेंगी। इसके बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर को सेट पर बुलाया गया और उनके समझाने के बाद प्राची ने गाने की शूटिंग के लिए दोबारा राजी हुईं।
35
प्राची और एकता कपूर का रिश्ता काफी गहरा है। एक्ट्रेस को टीवी की दुनिया में पहला ब्रेक एकता ने ही दिया था।
45
बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने फिल्म 'रॉक ऑन' एंट्री की थी। अपने इस 11 साल की करियर में प्राची ने 'अजहर', 'पुलिसगिरी', 'तेरी मेरी कहानी' और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्में की हैं।
55
इसके अलावा वो टीवी रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।