- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या प्रेग्नेंट हैं पूनम पांडे? एक्ट्रेस ने बताया प्रेग्नेंसी की वायरल खबर का सच
क्या प्रेग्नेंट हैं पूनम पांडे? एक्ट्रेस ने बताया प्रेग्नेंसी की वायरल खबर का सच
मुंबई. एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने साल 2020 को अपना वेडिंग ईयर चुना और लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी कर ली। एक्ट्रेस शादी के बाद हसबैंड संग गोवा ट्रिप पर हैं। इस दौरान वो न्यूड शूट को लेकर कंट्रोवर्सी के घेरे में भी रही थीं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि पूनम पांडे प्रेग्नेंट हैं। इस पर हाल में इंटरव्यू में पूनम ने रिएक्ट भी किया है और इसे उन्होंने महज एक अफवाह बताया है। प्रेग्नेंसी की खबर को किया खारिज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पूनम पांडे ने हाल ही में स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी की खबरों को खारिज कर दिया। पूनम ने कहा कि 'अगर इस बात में कोई सच्चाई होगी तो मैं खुद अपनी ओर से इस बात की घोषणा करूंगी।'
बता दें, हाल ही में गवर्नमेंट प्रॉपर्टी पर न्यूड शूट करने को लेकर पूनम पांडे के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी। फिलहाल, उन्हें अब मुंबई वापस जाने की इजाजत मिल गई है।
प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी खबरें आई थीं कि पूनम 6 हफ्ते की प्रेग्नेंट हैं और डॉक्टर ने भी इस बात को कन्फर्म किया था। मगर पूनम ने अपनी तरफ से ये साफ कर दिया है कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सिर्फ अफवाहें चल रही हैं।
वो ऐसी किसी खबर की घोषणा अपनी तरफ से खुद करेंगी। बता दें कि पूनम पांडे ने 10 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की थी कि उन्होंने सैम बाम्बे से शादी कर ली है।
मगर, शादी के एक हफ्ते के अंदर ही पूनम ने अपने पति सैम पर मारपीट का आरोप लगाया था और पुलिस कम्पलेन भी दर्ज की थी। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह भी हो गई थी।