- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अजय देवगन के बेटे को ये काम करता देख भावुक हुए पीएम मोदी ने की तारीफ, लाडले के लिए कही ये बात
अजय देवगन के बेटे को ये काम करता देख भावुक हुए पीएम मोदी ने की तारीफ, लाडले के लिए कही ये बात
मुंबई. दो दिन पहले यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर पीएम मोदी के लिए लोगों सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। इस मामले में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। लता मंगेशकर, अनिल कपूर, सलमान खान, आमिर खान, रितेश देशमुख, अजय देवगन सहित कई स्टार्स ने उन्हें बर्थडे विश किया। पीएम मोदी ने इनमें से कुछ लोगों के शुभकामना मैसेज का रिप्लाई भी दिया। इन्हीं में से एक है अजय देवगन (ajay devgn)। अजय देवगन ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना ट्विटर के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था- मोदी जी 70वां जन्मदिन मुबारक हो। आपको और शक्ति मिले सर।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पीएम मोदी ने अजय देवगन के शुभकामना मैसेज देने पर आभार व्यक्त किया और उनके बेटे युग (yug) को प्रोत्साहित भी किया। प्रधानमंत्री ने अजय देवगन के बधाई संदेश का जवाब दिया। उन्होंने लिखा- आपकी शुभकामना पाकर खुश हूं। देख अच्छा लगा कि युग अपने जन्मदिन पर धरती को हरा बनाने के लिए काम कर रहा था। इस तरह जागरुकता सराहनीय है।
बता दें कि 13 सितंबर को अजय देवगन के बेटे युग का जन्मदिन था। वह 10 साल हो गया है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर युग की फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में युग अपने पापा के पनवेल वाले फॉर्महाउस में पौधा लगाते नजर आया था।
फोटो शेयर कर अजय ने लिखा था- एक हरे-भरे कल की ओर काम। इससे ज्यादा नहीं मांग सकते। हैप्पी बर्थडे युग। अभी बहुत कुछ है आने को। युग का काम देख सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ की थी।
वैसे आपको बता दें कि युग ने अपना जन्मदिन इस बार अपनी मां काजोल और बहन न्यासा के बिना ही मनाया।
दरअसल, अजय की बेटी न्यासा सिंगापुर में यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ती हैं। कोरोना के इस दौर में काजोल अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं। इसलिए, वह उसके पास सिंगापुर चली गईं और यहां अजय अपने बेटे के साथ रह गए।
स्थितियां सामान्य होने तक काजोल अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में ही रहने वाली हैं।
अजय ने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस पर किया था। इस मौके पर रिश्तेदार और कुछ दोस्त शामिल हुए। युग की मौसी तनीषा मुखर्जी ने भांजे की बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। पार्टी में नानी तनुजा और मौसी तनीषा के साथ युग खुश तो नजर आया लेकिन मम्मी काजोल के नहीं होने से उसके चेहरे पर उदासी भी दिखी।
काजोल ने बेटे युग को विश करते हुए एक वीडियो शेयर कर लिखा था- मुझे कुछ नहीं पता, मुझे सब पता है- युग देवगन। मेरे छोटे बुद्धा को 10वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें इतना मिस कर रही हूं कि बता भी नहीं सकती।