- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के ये सितारे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा फेमस
पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के ये सितारे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा फेमस
मुंबई. ब्रिटेन की एक इंटरनेट मार्केट रिसर्च और डाटा एनलिटिक्स फर्म YouGov के सर्वे के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और सलमान खान सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। इनके अलावा खेल जगत से सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोना का नाम भी शामिल हैं। वहीं भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
| Updated : Jul 20 2019, 11:30 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
12
)
अमेरिकी बिजनेसमैन और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इस लिस्ट में पहला स्थान पाया है। इनके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरा स्थान पर जगह बनाई है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 14वां स्थान मिला है।
22
लोकप्रियता की लिस्ट में टॉप 20 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रस दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन का नाम शामिल है। इस लिस्ट में पहला स्थान बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने पाया है। जबकि इस बार एंजेलिना जोली को तीसरे स्थान पर जगह मिली है। पिछले साल दिसंबर में इस लिस्ट का प्रोसेस शुरू हुआ था। सर्वे एजेंसी ने 41 देशों में ऑनलाइन लोगों को सर्वे में शामिल होने का न्यौता दिया गया था।