- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब घरवालों को खिड़की दरवाजे बंद करके देखनी पड़ी बेटी की फिल्म, पापा का चेहरा देख घबरा गई थी एक्ट्रेस
जब घरवालों को खिड़की दरवाजे बंद करके देखनी पड़ी बेटी की फिल्म, पापा का चेहरा देख घबरा गई थी एक्ट्रेस
मुंबई। दस्यु सुंदरी कही जाने वालीं फूलन देवी की आज (10 अगस्त) 57वीं बर्थ एनिवर्सरी है। फूलन देवी का जन्म 1963 में यूपी में जालौन जिले के एक छोटे-से गांव गोरहा का पूर्वा में हुआ था। फूलन देवी अपने साथ हुई ज्यादती का बदला लेने के लिए डाकू बन गई थीं और उन्होंने 22 लोगों को लाइन में खड़ा करके गोलियों से भून दिया था। बाद में शेखर कपूर ने 1994 में फूलन देवी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'बैंडिट क्वीन' बनाई थी। इस फिल्म में फूलन का किरदार एक्ट्रेस सीमा बिस्वास ने निभाया था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फूलन देवी की जिंदगी पर बनी यह फिल्म इसलिए भी खूब चर्चा में रही थी, क्योंकि इसमें एक्ट्रेस के साथ फिल्माए गए रेप सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि सीमा के परिवार वालों ने उनकी इस फिल्म को दरवाजे बंद करके देखी थी।
यहां तक की घर के दरवाजों के साथ ही लाइटें भी बंद कर दी गई थीं। दरअसल, सीमा नहीं चाहती थीं कि फिल्म खत्म होने के बाद फैमिली मेंबर्स की नजर उनके चेहरे पर पड़े, क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने न्यूड और रेप सीन दिया था।
हालांकि ऐसा नहीं हुआ। जब फिल्म खत्म हुई तो सीमा के पिता ने उनकी ओर देखा। ये सोचकर सीमा पहले तो घबरा गईं, लेकिन उनके पिता ने गहरी सांस लेते हुए कहा, "यह रोल तो हमारी सीमा ही कर सकती है।" तब कहीं जाकर सीमा की जान में जान आई थी।
सीमा बिस्वास ने चंबल की रानी कही जाने वाली फूलन देवी का रोल सिर्फ निभाया ही नहीं बल्कि पूरी तरह जिया भी था। शूटिंग के दौरान दो दिनों तक उन्होंने कुछ नहीं खाया था। कहा जाता है कि फूलन ने भी ऐसा ही कुछ किया था, जब वे जंगलों में रह रही थीं।
शूटिंग के दौरान सीमा ने खुद को बाकी समाज से अलग कर लिया था और धौलपुर के एक गेस्ट हाउस के कोने में बैठकर घंटों अपने किरदार के बारे में ही सोचती रहती थीं।
'बैंडिट क्वीन' में सीमा ने एक न्यूड सीन भी किया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिल्म के एक न्यूड सीन के कारण रातभर रोना पड़ता था।
कहा जाता है कि जब ये सीन फिल्माया गया तो डायरेक्टर, कैमरामैन के अलावा सभी की एंट्री बैन थी। एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कहा था कि उस समय लोगों का रिएक्शन काफी बुरा था। कई लोग इस रोल की वजह से उनसे नफरत करने लगे थे। हालांकि, उन्होंने कभी इस बारे में सफाई नहीं दी।
सीमा का कहना था कि बोल्ड सीन उन्होंने नहीं, बल्कि बॉडी डबल ने किए थे। इस बारे में उनके घरवालों को पता था, इसलिए उन्हें घर में किसी को सफाई नहीं देनी पड़ी। फिल्म में उस सीन के बाद पूरी फिल्म यूनिट रोई थी।