- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब पवन सिंह ने सबके सामने लगाया एक्ट्रेस को गले तो ऐसा था रिएक्शन फिर दोनों ने लगाए जमकर ठुमके
जब पवन सिंह ने सबके सामने लगाया एक्ट्रेस को गले तो ऐसा था रिएक्शन फिर दोनों ने लगाए जमकर ठुमके
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपने पहले हिंदी गाने कमरिया हिला रही है... के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में वे मुंबई में एक्ट्रेस लॉरेन गोटलिब के साथ प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान पवन सिंह ने सभी के सामने लॉरेन को गले लगा लिया तो वे अपनी हंसी नहीं रोक पाई। इसके बाद पवन ने लॉरेन के साथ मिलकर इवेंट में जमकर ठुमके बी लगाए। बता दें कि पवन का ये गाना यूट्यूब पर काफी फेमस हो रहा है और फैन्स द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। पवन ने ये गाना होली के कुछ पहले ही रिलीज किया था।
| Updated : Mar 10 2020, 11:26 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
जाह्नवी कपूर की मम्मी श्रीदेवी की 24 फरवरी को दूसरी डेथ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर चेन्नई में श्रीदेवी की याद में एक स्पेशल प्रेयर मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल जाह्नवी बीती रात चेन्नई के लिए रवाना हुई। जाह्नवी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। मां को याद कर जाह्नवी के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी। उन्होंने मेहंदी रंग का सूट पहन रखा था और वे बार-बार अपनी दुपट्टा संभाल रही थी।
210
अपने नए गाने के प्रमोशनल इवेंट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और लॉरेन।
310
बड़े-बड़े झुमके और प्रिंटेड लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आई कैटरीना कैफ।
410
इवेंट में अपने मंगेतर के साथ पहुंचा प्रियंका चोपड़ा का भाई । साथ में थी मां मधु चोपड़ा।
510
मुंबई में फिल्म फाइटर की शूटिंग कर रही अनन्या पांडे।
610
शाहरुख खान के साथ रोमांटिक हुए संजय मिश्रा। किंग खान के कंधे पर सिर रखकर दिए पोज।
710
एयरपोर्ट पर बेहद ग्लैमरस लुक में स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण।
810
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान टाइगर श्रॉफ के गले लगी श्रद्धा कपूर।
910
फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचे जितेंद्र, रमेश तोरानी और पत्नी ईशा दत्ता के साथ वत्सल सेठ।
1010
मम्मी के बर्थडे में शामिल होने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची मलाइका अरोड़ा।