- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने किया सुशांत की आत्मा से बातचीत करने का दावा, दूसरी तरफ से मिला ये जवाब
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने किया सुशांत की आत्मा से बातचीत करने का दावा, दूसरी तरफ से मिला ये जवाब
मुंबई। पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात की है। स्टीव के मुताबिक सुशांत के फैंस मैसेज और ईमेल के जरिए उनसे मदद की मांग कर रहे थे। इसके बाद स्टीव ने अपने खास यंत्रों के जरिए सुशांत की आत्मा के साथ स्पिरिट बॉक्स सेशन किया। स्टीव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए बताया है कि सुशांत की आत्मा काफी स्ट्रॉन्ग थी और उनसे बात करके स्टीव को कई अविश्वसनीय एक्सपीरियंस हुए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
स्टीव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "उसने मुझे सीधे जवाब दिए। पहले से कहीं ज्यादा क्लियर। मैं जल्द इसका एक और सेशन करूंगा, जिसमें कई और गंभीर सवाल पूछूंगा। बता दें कि स्टीव ने यह सेशन 13 जुलाई को किया था, जिसमें वो ये देखना चाहते थे कि सुशांत की आत्मा आती है या नहीं। स्टीव के मुताबिक, सुशांत की आत्मा आई और उसने बात भी की।
वीडियो में स्टीव सुशांत का नाम लेकर पूछते हैं- 'आपको याद है कि आपकी मौत कैसे हुई?' स्टीव के सवाल पूछते ही मशीन से अंग्रेजी में आवाज आती है, 'यहां रोशनी है हफ, उन से कहो मुझे रोशनी मिल गई है। अब यह रोशनी धीमी हो रही है। वे तुम्हें देख रहे हैं। मैं सच में गॉड से मिलना चाहता था। आप जानते हैं मैं उनसे क्या कहना चाहता हूं। उसकी आत्मा ठीक है और वह स्वर्ग में है।
इसके बाद स्टीव पूछते हैं कि 'आपने जान क्यों दी?' इस सवाल के जवाब में डिवाइस से आवाज आती है- 'बदलाव के लिए'। स्टीव का दावा है कि सुशांत अकेले नहीं थे उनके साथ दो और आत्माएं थीं। इनमें एक पुरुष की और दूसरी महिला की आत्मा थी।
स्टीव के मुताबिक, वो पिछले 10 साल से आत्माओं से बात कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक डिवाइस एस्ट्रल डोरवे भी बनाई है, जो उन आत्माओं की आवाज को सुनाती है, जिसे स्टीव बुलाते हैं। स्टीव पैट्रिक स्वेज ओर माइकल जैक्सन की आत्माओं के साथ भी बातचीत चुके हैं, जिसके वीडियो उनके यू-ट्यूब चैनल पर हैं।
सुशांत सिंह की मौत के बाद उनकी आत्मा से बात करने का दावा दो और लोग कर चुके हैं। लूना वेदिका नामक संस्था चलाने वाली डॉ. सशिना ने 28 जून की सुबह अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड कर इस रोमांचक मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया था।
इसके अलावा सुशांत के फैन धोत्रे गुरुजी ने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि उन्होंने सुशांत की आत्मा से बात की है।
मुंबई पुलिस के द्वारा सुशांत सिंह सुसाइड केस में अभी भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अब तक 35 लोगों के बयानों के बाद उनके मनोचिकित्सक केसी चावड़ा से भी पूछताछ की गई है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आने वाले हफ्ते में फाइनल जांच रिपोर्ट फाइल कर सकती है।