- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मां श्वेता तिवारी से भी हॉट और ग्लैमरस दिखती है उनके पहले पति की 20 साल की बेटी, क्या आपने देखा?
मां श्वेता तिवारी से भी हॉट और ग्लैमरस दिखती है उनके पहले पति की 20 साल की बेटी, क्या आपने देखा?
मुंबई. श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी गुरुवार 8 अक्टूबर को 20 साल की हो गईं। अपनी बेटी के 20 वें जन्मदिन के मौके पर, श्वेता ने सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए पलक को जन्मदिन की बधाई दी। श्वेता बचपन में पैसों की तंगी के कारण बेटी को ज्यादा वक्त नहीं दे पाती थीं, लेकिन अब वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
श्वेता तिवारी की बेटी 20 साल की हो चुकी हैं। वो अपनी मां श्वेता तिवारी से भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। अक्सर वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं।
पलक भले ही किसी फिल्म या टीवी सीरियल में काम ना करती हों, खूबसूरती के मामले में वो किसी एक्ट्रेस और मॉडल से कम नहीं हैं। यंग अभिनेत्रियों को वो मात देती हैं।
सोशल मीडिया पर पलक के फोटोशूट को देख फैंस उनसे अक्सर बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल करते रहते हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने और उनकी मां श्वेता में से किसी ने भी इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
पलक तिवारी, श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। श्वेता ने राजा से 1998 में शादी की थी। बाद में दोनों दूरियां आ गई और फिर 2013 में दोनों ऑफिशियली अलग हो गए।
बेटी पलक के बारे में श्वेता ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि पलक का बचपन ज्यादातर अकेले ही बीता है। वो ज्यादातर शूटिंग में बिजी रहती थीं। हालांकि, शादीशुदा जिंदगी में प्रॉब्लम होने के बावजूद उन्होंने कभी भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम को अपनी लाइफ में नहीं आने दिया।
टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी में’ जब श्वेता काम कर रही थीं तो इसे लेकर उन्होंने कहा था कि 'प्रेम उनका बच्चा बना था। शो में वो उसको 'मेरा बच्चा' कहकर पुचकारती थीं। वहीं, जब पलक ये शॉट टीवी पर देखती थी, तो बेचैन हो जाती थी कि मम्मी अब प्रेम से प्यार करेंगी, तो उनके पास नहीं लौटेंगी।'
श्वेता तिवारी राजा चौधरी के बाद दूसरी शादी अभिनव कोहली से की थी। इनसे इनका एक बेटा रेयांश कोहली है। अभिनव के साथ भी एक्ट्रेस का रिश्ता कुछ खास नहीं चल सका और फिर दोनों अलग हो गए। श्वेता ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की है।
बहरहाल, पलक तिवारी के बर्थडे के मौके पर श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने बेटी की बचपन की फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन विश किया था।