- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटियों को लेकर बेतुका बयान देने वाली एक्ट्रेस साहिबा अफजल कौन हैं?, जानें उनके बारे में लोगों की क्या है राय
बेटियों को लेकर बेतुका बयान देने वाली एक्ट्रेस साहिबा अफजल कौन हैं?, जानें उनके बारे में लोगों की क्या है राय
मुंबई. बेटियां घर की रौनक होती है। लेकिन आज भी कुछ लोग उन्हें बोझ ही मानते हैं। इसी में एक नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस साहिबा अफजल (Pakistani Actress Sahiba Afzal) का भी है। उन्होंने बेटे की तरफदारी करते हुए बेटियों को लेकर बेतुका बयान दिया। एक महिला होकर बेटियों को बोझ मानने वाली इस अदाकारा के बारे में आइए नीचे जानते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
साहिबा अफजल पाकिस्तान की फेमस अदाकाराओं में से एक हैं। वहां उनके लाखों चाहने वाले हैं। लेकिन एक टीवी शो में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि वो लोगों के निशाने पर आ गईं। उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
एक टीवी शो 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' में वो अपने एक्टर पति अफजल खान और बेटों के साथ पहुंची थी। इस दौारन उन्होंने अपने बेटों की तरफदारी करते हुए बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया।
उन्होंने कहा कि वो कभी भी बेटियां नहीं चाहती थी। साहिब खुद को लकी बताया कि उनकी कोई बेटी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि बेटियां अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा प्रेशर झेलती हैं। पहले माता-पिता का प्रेशर, फिर पति का। उनकी खुद की कोई इच्छा नहीं होती है। वो अपनी जिंदगी खुद नहीं जी पाती हैं। साहिबा इस बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आई गई हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
वहीं, उनके पति अफजल खान ने मामले को संभालने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्हें एक बेटी और सौद युसुफ की उनकी बेटियों संग बॉन्डिंग देखता हूं तो लगता है कि एक बेटी होनी चाहिए।
साहिबा अफजल की मां भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उनका नाम निशू हैं। लाहौर में उनका पालन पोषण हुआ और वहीं सेटल हैं। साल 1992 में फिल्म 'मोहब्बत के सौदागर' से साहिबा ने करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने कई मूवीज में अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने हीरो, खजाना, हाथी मेरे साथी, मुंडा बिगड़ा जाए, मामला गड़बड़ है, हम तो चले ससुराल, जेवर जैसी सुपरहिट मूवी पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस को दी। सीरियल की बात करें तो ये रंजिशे,चांद और चांद में अहम किरदार निभाया।
फिल्मों में खास मुकाम हासिल करने के बाद साहिबा ने अपने को-एक्टर जान रैंबो (अफजल खान) के साथ शादी कर लीं। इनके दो बेटे हैं। शादी के बाद अदाकारा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अपने पति संग कई ड्रामा शोज में काम किया।
और पढ़ें:
जाह्नवी की सौतेली बहन Anshula Kapoor भी करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू, इस मूवी में आएंगी नजर