- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मांग टीका, काला चश्मा और कलरफुल लहंगे में दिखी एक्ट्रेस, पत्नी की कमर पर हाथ रख पति ने दिए पोज
मांग टीका, काला चश्मा और कलरफुल लहंगे में दिखी एक्ट्रेस, पत्नी की कमर पर हाथ रख पति ने दिए पोज
मुंबई. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में नुसरत जहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसमें उन्होंने मांग टीका, काला चश्मा और कलरफुल लहंगा पहना हुआ है और पति के साथ जमकर पोज देती दिख रही हैं।
| Published : Feb 06 2020, 08:57 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
वहीं, फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि नुसरत जहां के पति निखिल जैन उनकी कमर पर हाथ रखकर पोज दे रहे हैं। दोनों के बीच में शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
27
दरअसल, नुसरत जहां हाल ही में दोस्त की शादी में आगरा गई थीं। जहां उन्होंने दोस्त की शादी को जमकर एन्जॉय किया। कभी डांस करते तो कभी रिक्शे पर बैठकर पति के साथ जमकर पोज देती दिखीं।
37
नुसरत ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, Part of the “ knotty “ affair... #AgramainGhagra #shaadiseason #funtimes.
47
नुसरत जहां की फोटोज को देख सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई उनकी खूबसूरत की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें संसद में ना जाने के कारण ट्रोल कर रहा है।
57
यहां तक की एक यूजर ने लिखा, 'मैम कभी संसद भी जाया करें, सबसे ज्यादा जरूरी आपका संसद में उपस्थित होना है। बजट सीजन चल रहा है।'
67
मस्ती करते हुए नुसरत जहां।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।