- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति के साथ रोमांटिक मूड में दिखीं नुसरत जहां, एक दूसरे में खोया नजर आया कपल
पति के साथ रोमांटिक मूड में दिखीं नुसरत जहां, एक दूसरे में खोया नजर आया कपल
मुंबई. तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर पहली बार सांसद बनीं बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां की पति के साथ वाली कुछ रोमांटिक फोटोज सामने आई हैं। नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर पति निखिल जैन के साथ फोटोज शेयर की है। फोटोज पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'और अचानक से मुझे लग रहा है कि सारे प्यार भरे गीत तुम्हारे लिए थे...वो वक्त जब मुझे तुम्हारी जरूरत होती है..अभी और हमेशा...'। इन फोटोज में नुसरत येलो कलर का अफगानी प्लाजो, ओवरकोट और ब्लैक कलर का हाईनेट पहने नजर आ रही हैं। पति पत्नी दोनों ही एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं।
| Published : Nov 16 2019, 03:47 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
नुसरत 19 जून को बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के दो महीने बाद अब उनके संगीत कार्यक्रम की फोटोज सामने आए थे।
24
नुसरत और निखिल की शादी तुर्की के बोडरम शहर में हुई थी। निखिल कोलकाता के बड़े बिजनेसमैन हैं, जिनका 'रंगोली' साड़ी के नाम से कारोबार है। शादी से पहले तक नुसरत इसी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थीं।
34
नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं, जबकि उनकी सांसद पद की शपथ लेने का बाद उन्होंने अंत में जय हिंद, वंदे मातरम और जय बांग्ला भी कहा था।
44
नुसरत जहां शादी के बाद संसद में शपथ के दौरान सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंची थी। इसके बाद मौलवियों ने उनकी निंदा की थी। मौलवियों ने उनके कपड़ों को गैर इस्लामिक बताते हुए कहा था कि इस्लाम में वंदे मातरम, मंगलसूत्र और सिंदूर के लिए कोई जगह नहीं है। जामिया शेखुल हिंद के मुफ्ती असद कासमी का कहना था कि मुस्लिमों की शादी मुस्लिमों से ही हो सकती है और वे केवल अल्लाह के सामने झुक सकते हैं।