- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भद्दे और वाहियात सवालों से घिरी नई-नई मां बनी Nusrat Jahan, लोग पूछ रहे आखिर कौन है इस बच्चे का बाप
भद्दे और वाहियात सवालों से घिरी नई-नई मां बनी Nusrat Jahan, लोग पूछ रहे आखिर कौन है इस बच्चे का बाप
मुंबई. बांग्ला एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मां बन गई हैं। नुसरत ने 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। उनकी डिलिवरी पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुई। कई फिल्मों में नुसरत जहां के को-एक्टर रहे यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) ने नुसरत जहां को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यश दासगुप्ता वही हैं, जिनसे नुसरत के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं। मां बनने के बाद नुसरत को उनके एक्स हसबैंड निखिल जैन ने भी बधाई। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर ये बच्चा किसका है। और इसी बात को लेकर नुसरत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और लोग अजीबोगरीब सवाल पूछ रहे हैं। नीचे पढ़े आखिर कैसे-कैसे सवालों से घिरी नुसरत जहां...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नुसरत के मां बनते ही उन्हें कई लोगों ने बधाई दी और बधाई मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं, दूसरी और उनसे लोग कई भद्दे सवाल भी पूछ रहे हैं। एक ने नुसरत से पूछा आखिर इस बच्चे का पिता कौन है? एक ने तो ये तक पूछ लिया कि आप मैरिड है या फिर अनमैरिड।
वहीं, नुसरत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर एक फोटो को देख लोग उनके लुक का भी मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने पूछा- इसकी नाक को क्या हो गया है। एक ने कमेंट किया- हॉरीबल ट्रांसफॉमेशन। एक बोला- इसके मुंह को देखकर उल्टी आ रही है। एक अन्य ने लिखा- इसके मुंह और नाक को क्या हो गया।
वहीं, कुछ ने तो ये तक कह दिया कि नुसरत ने निखिल जैन से पैसों के लिए शादी की थी। वहीं, उनके ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता को भी ट्रोलर्स ने नहीं छोड़ा। कुछ ने तो यश को ही नुसरत के बच्चे का पिता कह दिया है। आपको बता दें कि जब नुसरत और निखिल के बीच विवाद की खबर आई थी तो उस वक्त नुसरत का नाम यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा गया था। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था।
बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है।
बता दें कि दो महीने पहले 10 जून को नुसरत जहां का एक स्टेटमेंट आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से तुर्की में हुई उनकी शादी वैलिड नहीं है। निखिल के साथ अपनी ही शादी को अमान्य बताने वाली नुसरत जहां ने बाद में सोशल मीडिया से शादी के सभी फोटोज भी डिलीट कर दी थीं।
नुसरत ने न केवल अपनी शादी को अमान्य बताया था बल्कि पति निखिल जैन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं, निखिल ने कहा था- शादी के बाद मैंने नुसरत से कई बार भारत में शादी रजिस्टर कराने को कहा लेकिन वो हर कोई न कोई बहाना बनाकर टालती रही। निखिल ने नुसरत के खिलाफ केस बी फाइल किया है।
एक इंटरव्यू में नुसरत जहां ने कहा था- मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए मैं अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मेरी पर्सनल लाइफ के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। लोगों को मुझे मेरे काम और एक्टिंग से पहचानना चाहिए ना कि किसी और चीज से।