- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति के साथ रथयात्रा में शामिल हुईं नुसरत जहां, पहले उतारी भगवान की आरती फिर रथ भी खींचा
पति के साथ रथयात्रा में शामिल हुईं नुसरत जहां, पहले उतारी भगवान की आरती फिर रथ भी खींचा
मुंबई/कोलकाता। बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को पति निखिल जैन के साथ कोलकाता में हुई रथयात्रा में भाग लिया। नुसरत जहां ने भी प्रभु के रथ को खींचकर कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना की। इस आयोजन की तस्वीरें नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटो में नुसरत जहां भगवान की आरती करती नजर आ रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भगवान की पूजा-अर्चना के बाद नुसरत जहां ने रथ भी खींचा। हालांकि इस दौरान नुसरत जहां और उनके पति चेहरे पर मास्क लगाए रहे। रथयात्रा के दौरान वहां मौजूद सभी लोग मास्क पहने ही नजर आए।
रथयात्रा के दौरान नुसरत जहां मेहंदी कलर के सलवार सूट में नजर आईं। वहीं उनके पति निखिल जैन जींस-शर्ट में दिखे।
फोटो शेयर करते हुए नुसरत जहां ने लिखा, इंसानियत सब चीजों से बढ़कर है। इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित रथ यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस हुआ।
बता दें कि नुसरत जहां ने हाल ही में टिक टॉक ऐप को बैन करने पर नाराजगी जाहिर की। उनके इस बयान के बाद लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। नुसरत जहां ने कहा कि टिकटॉक एक मनोरंजक एप है। जो भी फैसला लिया गया वह गुस्से में लिया गया है।
नुसरत जहां ने कहा कि टिकटॉक को बैन करने के पीछे क्या रणनीति है? आखिर उन लोगों का क्या होगा जो इस प्रतिबंध के चलते बेरोजगार हो गए हैं? लोग उसी तरह संघर्ष करेंगे जैसा नोटबंदी के बाद कर रहे थे?
नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को तुर्की के बॉडरम टाउन में निखिल जैन से शादी की। नुसरत के पति निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। नुसरत उनकी टेक्सटाइल चैन 'रंगोली' की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। देवबंद ने गैर मुस्लिम शख्स के साथ नुसरत की शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवती ने 25 जून, 2019 को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली थी। नुसरत बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से जीतीं हैं, जबकि मिमी बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं।
बता दें कि नवरात्रि में दुर्गा पूजा पांडाल में जाने और हिंदू रीति-रिवाज को निभाने की वजह से मौलवियों ने नुसरत के खिलाफ फतवा जारी किया था।
नुसरत जहां