- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन बनेगा हीरो और कौन जाएगा बाहर, बॉलीवुड में है इन 12 प्रोडक्शन हाउसेज का दबदबा
कौन बनेगा हीरो और कौन जाएगा बाहर, बॉलीवुड में है इन 12 प्रोडक्शन हाउसेज का दबदबा
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को भले ही एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन उनकी खुदकुशी के सदमे से बॉलीवुड अब तक उबर नहीं पाया है। हालांकि सुशांत के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने के फैसले के बाद से ही इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) का मुद्दा गरमा गया है। आलम ये है कि कई स्टारकिड्स को नेपोटिज्म की वजह से ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर भी लोग बॉलीवुड में चलने वाली खेमेबाजी (लॉबिंग) को लेकर उग्र हो रहे हैं। वैसे, देखा जाए तो 100 साल से ज्यादा पुरानी इस फिल्म इंडस्ट्री में आज नहीं बल्कि पहले भी कई कैम्प रहे हैं। फिर चाहे वो राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार का दौर हो, या अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अनिल कपूर या मिथुन। खेमेबाजी तब भी थी और आज भी बरकरार है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड के उन टॉप प्रोडक्शन हाउसेस के बारे में, जो फिल्म इंडस्ट्री में खेमेबाजी के सबसे बड़े कैम्प बन गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
यशराज फिल्म्स के भारत के कई बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, जालंधर, जयपुर, इंदौर, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और कोच्चि में डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस हैं। इसके अलावा यूके, यूएसए और यूएई में भी इनके ऑफिस हैं।
यह यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशन की सबसिडरी कंपनी है। इसकी स्थापना रॉनी स्क्रूवाला और उनकी पत्नी जरीना ने की थी।
टी-सीरिज के संस्थापक गुलशन कुमार हैं। हालांकि 1997 में उनके निधन के बाद से ही अब इसकी बागडोर बेटे भूषण कुमार के हाथों में है।
धर्मा प्रोडक्शंस को अब यश जौहर के बेटे करन जौहर संभाल रहे हैं। इस बैनर के तले उन्होंने कई बड़ी फिल्में बनाई हैं, जिनमें कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, ऐ दिल है मुश्किल शामिल हैं।
बालाजी मोशन पिक्चर्स की स्थापना जितेन्द्र ने की थी। अब इस प्रोडक्शन हाउस को उनकी बेटी एकता कपूर चला रही हैं। एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स के नाम से एक और कंपनी चलाती हैं, जिसके तहत टीवी सीरियल्स बनाए जाते हैं।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले भी कई बड़ी फिल्मों का निर्माण हुआ है। इनमें जुडवा, मुझसे शादी करोगी, हाउसफुल, किक, बागी 2 और 83 जैसी फिल्में शामिल हैं।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी का प्रोडक्शन हाउस है। इसके तहत उन्होंने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, माय नेम इज खान, रा वन, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, रईस और जीरो जैसी फिल्में बनाई हैं।
श्री अष्टविनायक सिनेविजन के बैनर तले गोलमाल, भागमभाग, जब वी मेट, संडे, गोलमाल रिटर्न्स, लक, ब्लू, खट्टा मीठा, दबंग और रॉकस्टार जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर तले हम दिल दे चुके सनम, सावरिया, मैरीकोम, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले अब तक लगान, तारे जमीं पर, पीपली लाइव, धोबी घाट, डेल्ही बेल्ही, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
धर्मेन्द्र की प्रोडक्शन कंपनी विजेता फिल्म्स के बैनर तले अब तक घायल, दिल्लगी, इंडियन, सोचा न था, अपने, घायल वंस अगेन, यमला पगला दीवाना और पल पल दिल के पास जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी एसकेएफ के बैनर तले बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट, रेस 3, लवयात्री, नोटबुक, दबंग 3 जैसी फिल्में बन चुकी हैं।