- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नेहा पेंडसे ने दो बच्चों के पिता से इस वजह से की थी शादी, मोटा बॉयफ्रेंड कहने पर भड़क गईं थी एक्ट्रेस
नेहा पेंडसे ने दो बच्चों के पिता से इस वजह से की थी शादी, मोटा बॉयफ्रेंड कहने पर भड़क गईं थी एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, Neha Pendse married the father of two children for this reason : बिग बॉस 12 की कंटस्टेंट और मे आय कम इन मेडम की एक्ट्रेस नेहा पेंडसे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 29 नवंबर 1984 को मायानगरी मुंबई में जन्मी नेहा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने 5 जनवरी, 2020 को अपने लिव इन ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास के साथ शादी की थी । नेहा ने इस शादी में बस कुछ करीबियों को इनवाइट किया था । उन्होंने पुणे में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों के अनुसार मंगेतर शार्दुल के साथ शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद नेहा को जमकर ट्रोल किया गया था। देखें इसकी वजह...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नेहा पेंडसे बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई मौके पर स्विम सूट से इंटरनेट पर आग लगाई है। पिक्स के साथ देखें एक्ट्रेस ने क्यों की थी दो बच्चों के पिता के साथ शादी...
दरअसल नेहा से शादी के पहले शार्दुल सिंह के दो बच्चों थे, वहीं उनके मोटापे को लेकर भी नेटीजन्स ने नेहा पेंडसे का मज़ाक उड़ाया था।
अपनी शादी के बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि शार्दुल ब्यास के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वह दो-तीन रिलेशनशिप में थीं। हालांकि इन असफल रिश्तों की वजह से वह अब एक स्ट्रांग हो गई हैं। शादी से पहले उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल को पिछली जिंदगी के बारे में सब कुछ बता दिया था।
वहीं नेहा ने ये भी बिल्कुल साफ बताया था कि उसके पति शार्दुल ने उससे शादी करने से पहले दो बार शादी की थी। वह एक डिवोर्सी है, उसकी पिछली असफल शादियों से उसकी दो बेहद क्यूट बेटियां हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि शार्दुल हर सब्जेक्ट को बैलेंस करना जानते हैं। वे पूरी तरह से पॉजिटिव मैन हैं।
नेहा के पति शार्दुल शादी से पहले एक प्रोजेक्ट 'प्राइमस' पर फोकस कर रहे थे। शार्दुल ने इसके लिए नेहा को ब्रांड एम्बेसडर के लिए चुना था। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी।
नेहा दो से तीन रिलेशन में रह चुकीं थी, वहीं शार्दुल दो असफल रिश्तों से तलाक ले चुके थे। दोनों ने एक दूसरे को अपना दर्द बयां किया, धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के हमदर्द बन गए।
नेहा के ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल शादी के समय काफी फैटी थे। जैसे ही नेहा के साथ उनके पिक्स वायरल हुईं, नेटीजन्स ने
उन्हें मोटा बॉयफ्रेंड कहकर ट्रोल करना शुरु कर दिया था। इस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब भी दिया था।
उस दौरान नेहा पेंडसे ने कहा था, ऐसा जरुरी नहीं कि हर शख्स फिट, वह फिजिकल, इमोशनल या किसी हेल्थ समस्या का सामना कर रहा हो, शार्दुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं। उन्हें ट्रोल करना बहुत शर्मनाक है। कोई और नहीं मिला क्या, ये ही मिला था, इस तरह के कॉमेंट को सही नहीं ठहराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें -
FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर दिखा 'भेड़िया', वरुण धवन, कृति सेनन ने बुर्ज खलीफा से शेयर किया
'दीया और बाती...' की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, बोली- शादी के सवाल पर एक्टर ने की थी मारपीट
समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' हुई सुपरहिट, सातवें आसमान पर पहुंची एक्ट्रेस