- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 2 महीने भी नहीं हुए शादी को और नेहा कक्कड़ देने लगी ऐसी धमकियां तो देखने लायक था पति का चेहरा
2 महीने भी नहीं हुए शादी को और नेहा कक्कड़ देने लगी ऐसी धमकियां तो देखने लायक था पति का चेहरा
मुंबई. जानीमानी सिंगर (singer) नेहा कक्कड़ (neha kakkar) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है। हाल ही में एक उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पति रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) को धमकी देती नजर आ रही है। दरअसल, नेहा की शादी को अभी 2 महीने भी पूरे नहीं हुए है और वे अभी से पति पर रौब जमाना और उसे धमकी देने लगी है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर उन्होंने कैप्शन लिखा है- एक्स कॉलिंग? कर तू कॉल फिर बताती हूं। इस पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा- ओ कोई ना कोई ना कोई ना गुस्सा ना करना। आपको इस गाने से प्यार है और मुझे आपसे प्यार है। वैसे, आपको बता दें कि नेहा का यह नया गाना है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नेहा कक्कड़ ने द कपिल शर्मा शो में खुलासा किया था कि शादी से पहले उन्होंने रोहन की एक्स को अनफॉलो करवा दिया था। इस पर इन्होंने गाना एक्स कॉलिंग.. बना दिया था। बता दें कि नेहा ने रोहिनप्रीत से 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी। उनकी शादी से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
कपल ने जितनी धूमधाम से शादी की थी उतना ही ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था। इस रिसेप्शन में फैमिली और फ्रेंड्स बड़ी संख्या में शामिल हुए। हालांकि, शादी के जोड़े को लेकर नेहा पर अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट्स को नकल करने का भी आरोप लगा था।
नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोहप्रीत ने उन्हें नशे की हालत में प्रपोज किया था। नेहा के मुताबिक रोहन ने उनसे फोन पर बोला - नेहू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। चलो शादी कर लेते हैं। रोहन ने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, जिससे मुझ लगा कि वह सुबह तक यह सब भूल जाएंगे।
नेहा चंडीगढ़ में दूसरा म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं तो रोहन उनसे मिलने के लिए होटल में गए। रोहन ने नेहा से कहा कि कल की बात याद है? इसके जवाब में नेहा ने कहा कि आपने नशे में थे, मुझे क्यों बात याद नहीं रहेगी। यहां से नेहा को लगा कि रोहन शादी को लेकर सीरियस हैं।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नेहा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- उनकी और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी और शादी में लॉकडाउन ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। वह अपने कमरे में बेकार ही बैठी थीं कि उन्हें अचानक से एक गाना लिखने का ख्याल आया। गाना लिखने में उनके भाई-बहन सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने भी मदद की।
उन्होंने बताया कि अगर लॉकडाउन न होता और वह बेकार न बैठती और न ही गाना लिखने के बारे में सोचती और इस गाने के वीडियो शूट में उन्हें रोहनप्रीत नहीं मिल पाते।
नेहा ने बताया था- पहली बार हम गाने के सेट पर मिले थे। गाना था नेहू दा व्याह.. और मुझे अहसास नहीं था कि यह गाना एक दिन सही में सच हो जाएगा। असल में इस गाने में मेरी लाइफ को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बदल दिया है।