- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी ऐसी दिखती थी बॉलीवुड की ये सिंगर कि पहचानना भी था मुश्किल, वक्त के साथ इतना बदल गया लुक, Photos
कभी ऐसी दिखती थी बॉलीवुड की ये सिंगर कि पहचानना भी था मुश्किल, वक्त के साथ इतना बदल गया लुक, Photos
मुंबई. बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ अपने लुक और स्टाइल के लिए पहचानी जाती है। उनकी फैशन और स्टाइल के फैन्स क्रेजी है। एक वक्त था जब नेहा का रंग बेहद डार्क था और वे मोटी भी थी। नेहा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। उनकी हेयर स्टाइल भी बहुत ही अजीबोगरीब थी। आपको बता दें कि वे इंडियन आइडल कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जब नेहा कक्कड़ महज 11वीं क्लास में थीं तब वे बतौर कंटेस्टेंट इंडियन आइडल का हिस्सा बनी थीं। हालांकि, इस शो में वे ज्यादा आगे नहीं जा पाई थीं। उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
नेहा उन सिंगर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है। छोटे शहर और मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली नेहा ने काफी स्ट्रगल किया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ी।
सफलता के साथ उनका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता गया। और इसी तरह उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी चेंज होता गया।
वे जब 4 साल की थीं तभी से उन्होंने म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने भाई टोनी और बहन सोनू से ट्रेनिंग ली है। वे करियर के शुरुआती दिनों में अपने भाई-बहनों के साथ जगराते में भजन गाया करती थीं।
नेहा को फेम यू-ट्यूब से मिला था। 2008 में अपना एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। वे बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग्स गा चुकी हैं।
उनके हिट गाने- वो एक पल, सेकंड हैंड जवानी, एसआरके एंथम, शैतान, जादू की झप्पी, बोतल खोल, मनाली टेरेंस, धतिंग नाच, पार्टी शोज बिंदास, आओ राजा, सनी सनी, लंदन ठुमकदा हैं।
कभी चंद रुपयों के लिए जगराते में भजन गाने वाली नेहा आज बॉलीवुड की टॉप और महंगी फीमेल सिंगर्स में से एक हैं। बात अगर उनकी फीस की करें तो वे एक गाने का 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
नेहा का नवंबर 2018 में हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया था। इसका उन्हें इतना गहरा सदमा पहुंचा था कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "हां मैं डिप्रेशन में हूं। वर्ल्ड के सभी निगेटिव लोगों को थैंक्स, तुम सब मुझे मेरी लाइफ के सबसे बुरे दिन देने में कामयाब हुए। बधाई हो आप सफल हो गए। मैं आपको क्लियर कर दूं ये किसी एक या दो लोगों की वजह से नहीं है।"
उन्होंने आगे लिखा था- "ये उन दुनियावालों के लिए है जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ नहीं जीने दे रहे हैं। मैं धन्यवाद देती हूं उन लोगों का जो मेरे काम और मुझे प्यार करते हैं। लोग मेरे बारे में बकवास कर रहे हैं बिना कुछ जाने कि मैं कैसी हूं और किस दौर से गुजर रही हूं। मैं उन लोगों से भीख मांगती हूं कि प्लीज मुझे खुशी-खुशी जीने दें। जजमेंटल न हों, प्लीज मुझे जीने दें।"