- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नेहा कक्कड़ के हाथों में सजी होने वाले पति के नाम की मेहंदी, सामने आई सेरेमनी की ये PHOTOS
नेहा कक्कड़ के हाथों में सजी होने वाले पति के नाम की मेहंदी, सामने आई सेरेमनी की ये PHOTOS
मुंबई. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली नेहा पिछले काफी समय से शादी की खबरों को लेकर मीडिया में छाई हुई हैं। इन दिनों उनके पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ सात फेरे लेने के बातें मीडिया में चल रही हैं। ऐसे में कुछ दिनों पहले ही उनके रोके की खबर आई थी और अब इनकी मेहंदी सेरेमनी की खबरें आ रही हैं। उनकी मेहंदी लगाते हुए कुछ फोटोज भी सोशलम मीडिया पर वायरल हो रही है। चेहरे पर दिखी शादी की चमक...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अब नेहा कक्कड़ के घर में शादी से पहले शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। सिंगर की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं। इसमें नेहा काउच पर बैठकर रोहनप्रीत के नाम की मेहंदी लगवाती दिख रही हैं। 'नेहू दा ब्याह' है, इस खास मौके पर चेहरे पर चमक साफतौर से देखी जा सकती है।
नेहा कक्कड़ गुरुवार को मुंबई से दिल्ली आ गई हैं। वह दिल्ली में बहन और भाई टोनी और सोनू कक्कड़ के साथ पहुंची हैं। नेहा ने इस बीच सोशल मीडिया पर उस खास लम्हें की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जब रोहनप्रीत सिंह ने उन्हें प्रपोज किया था।
बीते कुछ दिनों से अचानक नेहा की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि, इस बीच उनका और रोहनप्रीत का गाना 'नेहू दा ब्याह' भी रिलीज हुआ। आशंका जताई गई है कि बहुत संभव है कि पिछली बार की तरह इस बार भी यह प्रमोशन का हथकंडा हो। लेकिन, अब जिस तरह मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, लगभग यह साफ हो गया है कि नेहा कक्कड़ शादी कर रही हैं।
खबरों की मानें तो नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर कहा जाता है कि उनकी शादी इसी महीने 24 अक्टूबर को होगी। इससे पहले सिंगर का अपने रोका सेरेमनी का एक वीडियो भी शेयर किया था।
बताया जाता है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी चंडीगढ़, मोहाली के 'द एमेल्टस' में होगी। नेहा अभी दिल्ली में हैं और यकीनन वह यहीं से चंडीगढ़ भी रवाना होंगी।
नेहा कक्कड़ का नाम रोहनप्रीत सिंह से शादी से पहले हिमांश कोहली के साथ जुड़ा था। दोनों एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था, लेकिन किन्हीं निजी कारणों की वजह से इनका पिछले साल ब्रेकअप हो गया था।
इसके बाद 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 में उनकी शादी की अफवाह अदित्य नारायण के साथ उड़ाई गई थी। बताया जाता है कि ये शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट था। हालांकि, फाइनली अब नेहा को उनका लाइफ टाइम दूल्हा मिल गया है।