- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ननद और बेटी संग पहली बार भतीजी के बेटे के देखने पहुंची Neetu Singh, करीना कपूर के पापा भी हुए स्पॉट
ननद और बेटी संग पहली बार भतीजी के बेटे के देखने पहुंची Neetu Singh, करीना कपूर के पापा भी हुए स्पॉट
मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड अब अपने-अपने पर लौट आए है। अब सेलेब्स मुंबई की सड़कों पर, जिम और सैलन के बाहर तो पार्टी और इवेंट्स में भी नजर आने लगे हैं। बीती रात नीतू सिंह ( Neeetu Singh) अपनी भतीजी करीना कपूर (Kareena Kapoor)के घर के बाहर स्पॉट हुई। दरअसल, करीना का दूसरा बेटा होने के बाद नीतू उसे पहली बार देखने पहुंची। उनके साथ बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) और ननद रीमा जैन (Rima Jain) भी थे। इतना ही नहीं इस दौरान करीना के पापा रणधीर कपूर (Randhri Kapoor) पत्नी बबिता (Babita) के साथ नजर आए। वैसे, आपको बता दें कि करीना ने बेटा होने के महीनेभर बाद ही काम शुरू कर दिया है। वे इन दिनों शूटिंग सेट्स पर नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रणधीर कपूर और बबिता तो अक्सर ही बेटी करीना के घर जाते रहते है लेकिन यह पहला मौका है जब नीतू सिंह भी भतीजी से मिलने उसके घर पहुंची।
रणधीर कपूर अपने केयर टेकर और लकड़ी के सहारे बेटी करीना के घर के बाहर नजर आए। उनके साथ पत्नी बबिता भी थी।
नीतू सिंह ने ननद रीमा जैन और बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ फोटोग्राफर्स को भी पोज दिए।
करिश्मा कपूर भी इस दौरान नजर आई। वे अपनी बेटी समायरा और बेटे कियान के साथ पहुंची थी।
घर लौटने से पहले हुआ रीमा जैन ने भतीजी रिद्धिमा को गले लगाया। दोनों ने थोड़ी देर बातें की और फिर लौट गई।
करिश्मा कपूर बेटे कियान के साथ नजर आई। इन दिनों कियान के बाल काफी लंबे नजर आ रहे हैं।
अमिषा पटेल जुहू के एक स्टोर के सामने आई नज। इस दौरान उन्होंने फॉर्मल ड्रेस कैरी कर रखी थी और चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
सनी लियोनी एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट हुई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहन रखी थी और ड्रेस से मैच करता मास्क लगा रखा था।
निमरत कौर गुलाबी रंग के सलवार सूट में नजर आई। कोरोना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भी मास्क पहन रखा था।
सारा अली खान बांद्रा में जिम के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने बकायदा फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ हिलाया।