MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • मसालेदार खाने को छूती तक नहीं 62 साल की नीतू सिंह, इस उम्र में भी ऐसे बना रखी है जबरदस्त फिटनेस

मसालेदार खाने को छूती तक नहीं 62 साल की नीतू सिंह, इस उम्र में भी ऐसे बना रखी है जबरदस्त फिटनेस

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नीतू सिंह 62 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 8 जुलाई, 1958 को दिल्ली में हुआ था। बता दें कि नीतू ने 1966 में बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। कुछ फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने फिल्म 'रिक्शावाला' से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। उनका बेटा रणबीर कपूर फिल्मों में एक्टिव है और बेटी रिद्धिमा फैशन डिजाइनर हैं। बर्थडे पर बेटी रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें बधाई दी। वैसे, नीतू इस उम्र में भी काफी फिट है। आइए, आपको बताते है क्या है उनकी फिटनेस का राज और कैसा है उनका डाइट प्लान। बता दें कि नीतू ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।

Asianet News Hindi | Updated : Jul 10 2020, 10:37 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

बता दें कि इतनी उम्र में भी नीतू एकदम फिट हैं। वे रोज 10 हजार कदम चलती हैं और फिट रहने के लिए हर दो घंटे में खाना खाती हैं। उनका फिटनेस मंत्र है एक्टिव रहना। 
 

29
Asianet Image

वे सुबह खाली पेट अदरक, दालचीनी और तुलसी लेती हैं। फिर सेब का जूस पीती हैं। लंच में दो सब्जी, सलाद और एक कटोरी दही। वे मसालेदार खाने को छूती तक नहीं है।

39
Asianet Image

स्नैक्स में चाय के साथ 5 बादाम और राजगिरी की चिकी। शाम को सात बजे ईसबगोल की भूसी। डिनर में सूप या स्किम्ड मिल्क। रात को वे कम चीनी वाली डार्क चॉकलेट खाना पसंद करती हैं। घी और मक्खन से वे परहेज करती हैं।

49
Asianet Image

खुद को फिट रखने के लिए नीतू प्रॉपर शेड्यूल को फॉलो करती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद की फिटनेस पर बात की थी। 

59
Asianet Image

उन्होंने बताया था, "जब यंग थी तो ज्यादा फिट महसूस करती थी। मैं जब फिल्में करती थी तो मेरा वजन 68 किलो था। जीनत अमान और परवीन बाबी, बॉलीवुड में स्लिम बॉडी का कल्चर लेकर आई थीं।"

69
Asianet Image

नीतू सिंह फिट और हेल्दी रहने के लिए हमेशा एक्टिव रहती हैं। उनका कहना है कि वे पूरे सप्ताह वर्क आउट करती हैं। नीतू पाइलेट्स मैट, योगा, टोटल रेजिस्टेंस एक्सरसाइज (trx) करती हैं। वे अपने ट्रेनर की मदद से वर्कआउट करती हैं।

79
Asianet Image

नीतू ने 1966 में आई फिल्म 'सूरज' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में काम करने का ऑफर फिल्म की एक्ट्रेस वैजयंतीमाला ने दिलवाया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'दस लाख', 'वारिस', 'पवित्र पापी', 'दो कलियां', 'घर घर की कहानी' में बतौर बाल कलाकार काम किया।

89
Asianet Image

1973 में आई फिल्म 'रिक्शावाला' से नीतू ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान 1975 में आई फिल्म 'खेल खेल में' से मिली। नीतू ने 'जहरीला इंसान' (1974), 'खेल खेल में' (1975), 'रफू चक्कर' (1975), 'दीवार' (1975), 'कभी कभी' (1976), 'परवरिश' (1977), 'धरमवीर' (1977), 'कस्मे वादे' (1978), काला पत्थर (1979), याराना (1981) जैसी फिल्मों में काम किया। 
 

99
Asianet Image

नीतू ने ऋषि कपूर से 22 जनवरी, 1980 को शादी की थी। शादी के बाद नीतू ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। शादी के 26 साल बाद उन्होंने फिल्म 'लव आजकल' (2009) से कमबैक किया था। इसके अलावा उन्होंने दो दुनी चार (2010), जब तक है जान (2012), बेशरम (2013) में काम किया। हालांकि, अब ऋषि इस दुनिया में नहीं है।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories